
बिल्डिंग से कूदकर ख़ुदकुशी करने वाली छात्रा की कहानी: दुबई के लड़के से इंस्टाग्राम में करती थी बात, प्राइवेट फोटो वायरल करने की देता था धमकी
कक्षा 9वी में पढ़ने वाली आलिया अपने माता-पिता की सबसे बड़ी बेटी थी। छात्रा के पिता बस्तर में रहते हैं ,वहां से उन्होंने बेटी को पढ़ने के लिए रायपुर में अपने रिश्तेदारों के घर भेजा था। आलिया संतोषी नगर हायर सेकेंडरी स्कूल की नवमी में पढ़ाई कर रही थी। वीडियो में नीचे खड़े लोग छात्रा को बचाने के लिए आवाज लगाते रहे, लेकिन लोगों की आवाज को अनसुना कर छात्रा ने छलांग लगा दी। घटना के बाद छात्रा की तुरंत मौके पर ही मौत हो गई।
आलिया के सुसाइड मामले में हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है। पुलिस की जांच में पता चला है कि आलिया इंस्टाग्राम पर उत्तर प्रदेश के एक लड़के से इंस्टाग्राम पर बात करती थी। लड़का वर्तमान में दुबई में रहकर काम करता है। छात्रा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें लड़के को भेजी थी। जिसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान युवक ने छात्रा को उसकी प्राइवेट फ़ोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
नीचे लोग वीडियो बनाते रहे और नाबालिग ने बिल्डिंग से लगा दी छलांग
टिकरापारा इलाके में नाबालिग छात्रा निर्माणाधीन बिल्डिंग में चढ़ गई और चंद सेकंड बाद उसने नीचे छलांग लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना के समय कुछ लोग बिल्डिंग के नीचे से उसका वीडियो बनाते रहे। छात्रा के खुदकुशी करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। टिकरापारा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक बोरियाखुर्द में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा संतोषी नगर शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में 9वीं की छात्रा थी। सोमवार को वह अपने घर से स्कूल के लिए निकली थी। छात्रा दोपहर को करीब 2 बजे बोरियाखुर्द में आरडीए की निर्माणाधीन बिल्डिंग में चढ़ गई। वह छत पर जाकर करीब 40 सेकंड तक नीचे देखती रही। इसके बाद नीचे कूद गई। इससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
बच सकती थी जान
घटना के समय कुछ मजूदर और अन्य लोग मौजूद थे। छात्रा जब बिल्डिंग में चढ़ी, तो कुछ लोग नीचे से अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। वे तब तक वीडियो बनाते रहे, जब तक छात्रा नीचे नहीं कूदी। इस दौरान वे चाहते, तो बिल्डिंग में जाकर छात्रा की जान बचा सकते थे। हालांकि उस समय छत में भी कुछ लोग थे, जो नाबालिग को आवाज देकर वापस बुला रहे थे। अगर वे भी दौडकऱ जाते, तो नाबालिग को खुदकुशी करने से बचा सकते थे। टिकरापारा टीआई अमित बेरिया ने बताया कि छात्रा ने किन कारणों से खुदकुशी की है। इसका पता नहीं चल पाया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
28 Feb 2023 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
