
छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर 100 प्रतिशत मतदान का दिया संदेश

रायपुर। राजधानी के जेआर दानी शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी कन्या विद्यालय में चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया था।

गुरुवार की दोपहर में परिसर में छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर नागरिकों को 100 प्रतिशत मतदान करने की अपील की है।

पाठशाला के अतंर्गत छात्राओं ने कई रंगोली का निर्माण भी किया।

रंगोली में भी मतदान करने की जागरुकता का संदेश दिखाई दिया।

चुनावी पाठशाला का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय खंडेलवाल, उप प्राचार्य डॉ हितेश दिवान सहित अन्य शिक्षकगण उपिस्थत थे।