रायपुर। सालेम हिंदी मीडियम की छात्राओं ने रैली निकाल कर चौपाटी का विरोध किया। मोतीबाग रोड पर सालेम स्कूल की दीवार पर शट कर खाने पीने का सामान बिक्री होता है। खाने की चीजों के वजह से स्कूल में तेल मिर्च का गंध और लोगों की आवाज जाती है। इससे पढ़ाई में दिक्कत होती है। इन तकलीफों के चलते छात्राओं को सड़क उतरना पड़ा।