
BF से बोला- अब तुम्हारी जान हमारे हवाले, फिर गर्लफ्रेंड के साथ किया ये काम
महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद में युवक के गर्लफ्रेंड का दिनदहाड़े अपहरण करने का एक मामला सामने है। पिथौरा इलाके के सूनसान जगह में एक शख्स अपने गर्लफ्रेंड के साथ बात करा रहा था, इसी दौरान वहां पहुंचे दो अंजान युवकों ने पहले मारपीट की उसके बाद चाकू दिखाकर नगदी रुपए लूट लिए। इसके बाद भी मन नहीं भरा सूमो के साथ उसकी गर्लफ्रेंड को लेकर फरार हो गए। वारदात से डरे सहमे युवक ने थाना पहुंचकर पुलिस से इसकी शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्जकर विवेचना में लिया है।
सूनसान जगह में सूमो खड़ी कर रहा था अपनी गल्फ्रेंड से बात, फिर..
पुलिस के अनुसार पिथौरा में ऑटो पाट्र्स के संचालक ग्राम भिथिडीह के नरेन्द्र साहू ने पुलिस को बताया कि 31 जुलाई की रात टाटा सूमो क्रमांक सीजी 04 एफजे 6831 से अपने गर्लफ्रेंड के साथ घूमने निकला था। इसी दौरान वह राजसेवैया जाने के रास्ते में अपनी सूमो वाहन को खड़ी कर पीछे सीट में बैठकर बात कर रहा था।
चाकू दिखाया और लड़की के साथ सूमो को लेकर हो गया फरार
करीब साढ़े आठ बजे 2 युवक पहुंचे और सूनसान जगह में लड़की के साथ आने की बात कहकर धमकाने लगे। इसके बाद चाकू की नोंक पर 5 हजार नगदी और मोबाइल लूटकर गाड़ी सहित महिला को अपने साथ ले गए। इस दौरान आरोपी तुम्हारी गर्लफ्रेंड अब हमारी जैसी बातें कह रहे थे। प्रार्थी जैसे-तैसे थाने पहुंचा और इसकी शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की। आरोपियों ने घेराबंदी को भापते हुए महिला को बसना के पास छोड़कर वाहन लेकर फरार हो गया।
तीन दिन बाद आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर
घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। इधर, थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम आसपास क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है। अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। घटना के कुछ ही समय बाद घेराबंदी की गई थी, लेकिन आरोपी दूसरे रास्ते से फरार हो गए।
Published on:
02 Aug 2018 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
