18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों ने कलेक्टर को बताई आप बीती, बोली- अधीक्षिका कभी रात में तो कभी दिन में..

साथ ही इन छात्राओं ने चेतावनी दी है कि अधीक्षिका ने अपना बर्ताव नहीं सुधारा तो सभी छात्राएं छात्रावास छोड़ कर चली (Girl Hostel in Balod) जाएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों ने कलेक्टर को बताई आप बीती, बोली- अधीक्षिका कभी रात में तो कभी दिन में..

गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों ने कलेक्टर को बताई आप बीती, बोली- अधीक्षिका कभी रात में तो कभी दिन में..

बालोद. शासकीय अनुसूचित जनजाति पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास गुरुर की छह से ज्यादा छात्राओं ने छात्रावास अधीक्षिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सभी ने अधीक्षिका पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हास्टल में ऐसा दहशत पैदा हो गया है जिसके कारण छात्राएं अब हास्टल छोड़कर जा रही हैं। इन छात्राओं की लिखित शिकायत के बाद सहायक आयुक्त ने पूरे मामले की जांच के लिए तत्काल टीम गठित कर ( Girl Hostel in Balod) दी है। साथ ही इन छात्राओं ने चेतावनी दी है कि अधीक्षिका ने अपना बर्ताव नहीं सुधारा तो सभी छात्राएं छात्रावास छोड़ कर चली जाएंगी।

कलक्टर भेंट- मुलाकात में जाकर लगाए आरोप

छात्राओं ने बताया जाता है कि अनुसूचित जनजाति पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास में अधीक्षिका गोदावरी भलेंद्र एक माह पहले ही पदस्थ हुई हैं। जबसे आई हैं, तब से छात्राओं को प्रताडि़त करने लगी हैं। कभी रात में तो कभी दिन में लड़कियों के रूम में जाकर उनके साथ बुरा बर्ताव करती है। इससे छात्राओं में गुस्सा है। यहां दसवीं से कॉलेज तक के छात्राएं रहती हैं। अपर कलक्टर एके वाजपेयी को आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

छात्रावास में रहती हैं 59 छात्राएं

छात्रावास में कुल 59 छात्राएं हैं। अधीक्षिका सभी को कुछ न कुछ बोलती हैं। यहां तक सबको छात्रवास से बाहर निकालने की धमकी देती हैं। छह से ज्यादा छात्राओं ने कलक्टोरेट पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है।

होगी कार्रवाई

आदिवासी विकास शाखा सहायक आयुक्त माया वारियर ने कहा कि इस मामले पर तत्काल जांच टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभी इस मामले की जांच चल रही है।