21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करणी सेना अध्यक्ष के भाई की कार से बरामद हुआ भारी मात्रा में सोना-चांदी, जानिए पूरा मामला

रोहित सिंह तोमर अपने सहयोगी के साथ शनिवार की रात कार से भाग रहा था।

3 min read
Google source verification
Karni sena

करणी सेना अध्यक्ष के भाई की कार से बरामद हुआ भारी मात्रा में सोना-चांदी, जनिए पूरा मामला

रायपुर. छत्तीसगढ़ में करणी सेना के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी सिंह के भाई की कार से पुलिस को 1 किलो 600 ग्राम सोना, 1 किलो चांदी के साथ बड़ी संख्या में फर्जी पेन कार्ड भी बरामद हुए है। इसके अलावा लगभग 40 से ज्यादा चेक भी बरामद हुए है।

छत्तीसगढ़ का नंबर प्लेट लगा हुआ है। बोर्ड देखकर ही लोगों ने दोनों कार को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पूरे बीएसयूपी आवास को घेर लिया। बताया जाता है कि रोहित बीएसयूपी में ही छुपा हुआ है।

रायपुर के सीएसपी कोतवाली डी.सी. पटेल ने बताया कि आरोपी से रिमांड के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की गई है। आरोपी के खिलाफ शिकायतें मिल रही हैं, उसकी जांच करके आगे कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल रूबी सिंह और उनके भाई रोहित सिंह पर दो दिन पहले कारोबारियों ने कर्ज वापस लेने के नाम पर गुंडों से मनमाने वसूली कराने और धमकी देने का अलग-अलग तीन थानों में अपराध दर्ज कराया है। पुलिस ने रूबी के अलावा उसकी पत्नी शुभ्रा सिंह, भाई रोहित सिंह तोमर सहित पांच साथियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने रूबी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। उसे पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड पर लिया गया था। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद उसको जुलूस के रूप में जेल भेज दिया गया। उसकी पत्नी और भाई फरार चल रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रूबी के कुछ बदमाशों और बड़े लुटेरों से भी संपर्क होने की सूचना मिली है। इस सूचना की तस्दीक की जा रही है। साथ ही उस दौरान के मोबाइल कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं। आरोपी ने जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन लगाया था, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया।

सूदखोरी लाइसेंस के तहत साल भर में जितने कर्ज बांटे जाते हैं और उन कर्जों से जितनी कमाई होती है, उसकी विस्तृत जानकारी जिला प्रशासन और इनकम टैक्स विभाग को देना होता है। पुलिस के मुताबिक रूबी और उसके भाई ने पिछले कई सालों से इसकी जानकारी नहीं दी है। इससे टैक्स चोरी और लाइसेंस नियमों का उल्लंघन का मामला भी बनता है।

पुलिस के मुताबिक रूबी ने साहूकारी का लाइसेंस अपनी पत्नी के नाम पर लिया है। इससे लाइसेंस के तहत केवल 1 से 2 फीसदी ब्याज में कर्ज देना होता है। इससे ज्यादा ब्याज नहीं ले सकते, जबकि रूबी 10 से 15 फीसदी रोज के हिसाब से ब्याज लेता था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.