30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Silver Price: ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! सस्ता हुआ सोना, चांदी का भी घटा भाव, जानें नई कीमतें…

Gold Silver Price: सोने-चांदी में बीते पांच दिनों से चली आ रही तेजी का सिलसिला थम गया। ग्राहकों को शादी सीजन में अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सोना और चांदी के भाव गिर गए हैं।

2 min read
Google source verification
Gold Silver Price

Gold Silver Price

Gold Silver Price: सोने-चांदी का बढ़ती हुई कीमतें गिर गई हैं। शुक्रवार को रायपुर में सोना 2000 रुपए तो चांदी की कीमतों में 5500 रुपए तक गिरावट देखी गई। सराफा मार्केट में ऐसा पहली बार हुआ जब सोने और चांदी के रेट एक जैसे हो गए। अभी सोना की कीमत प्रति ग्राम जहां 92,500 है तो चांदी 92000 किलो मिल रही है।

Gold Silver Price: सोने-चांदी के भाव एक जैसे

छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के महासचिव प्रकाश गोलछा ने बताया कि ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि सोने-चांदी के भाव एक जैसे हो गए हैं, नहीं तो हमेशा चांदी का रेट आगे और सोने का भाव कम होता है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी का असर सोने पर भी दिखने लगा है। अभी मार्केट में रेट में कुछ भी हो सकता है। बढ़ेगा या कम होगा, कुछ नहीं कहा जा सकता।

अभी के भाव

सोना- 92500

चांदी- 92000 से 91800

यह भी पढ़ें: Cg Gold-Silver price : सोने-चांदी की कीमत में हुई जबरदस्त गिरावट, इतने तक गिरा भाव, जानिए आपके शहर का लेटेस्ट रेट

कोविड के पहले आई थी ऐसे गिरावट

Gold Silver Price: उन्होंने बताया कि सोने में 2000 तो चांदी में 5500 रुपए गिरावट आई है। सोने और चांदी के भाव में थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव आता है लेकिन ऐसी गिरावट कोविड के बाद ही देखने को मिली है। एक अप्रैल को सोना प्रति 10 ग्राम 94 हजार रुपए के पार हो गया था। अभी गिरावट के बाद 92 हजार तक पहुंच गई है। इस साल अब तक सोना लगभग 8 हजार रुपए की बढ़ोतरी देखी जा चुकी है।