20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold -Silver Rate Today: सोना 57 हजार प्रति 10 ग्राम और चांदी 73 हजार के पार

सोने-चांदी की कीमतों ने गुरुवार को एक और नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। जब सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 57500 रुपए और चांदी की कीमत 73500 रुपए पर पहुंच गई।

less than 1 minute read
Google source verification
gold price

gold price

रायपुर. सोने-चांदी की कीमतों ने गुरुवार को एक और नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। जब सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 57500 रुपए और चांदी की कीमत 73500 रुपए पर पहुंच गई। दो दिनों के भीतर सोने की कीमतों में 1500 और चांदी की कीमतों में 4700 रुपए की बढ़ोतरी आ चुकी है। चांदी में अब तक यह सबसे महंगी कीमत मानी जा रही है।

एक दिन पहले सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 56000 रुपए और चांदी की कीमतें 68700 रुपए पर बिकी थी। सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त रिटर्न का अंदाजा इसी आकंड़ों से लगाया जा सकता है कि एक साल के भीतर सोने की कीमत 25 हजार रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी आ चुकी है। सोने-चांदी में रिटर्न का नया रिकॉर्ड कायम हो चुका है।

लॉक-डाउन के बाद से सोने की कीमत 13 हजार रुपए से ज्यादा का उछाल आ चुका है, वहीं चांदी की कीमतों ने रिटर्न के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू व सचिव दीपचंद कोटडिया ने बताया कि राजधानी का बाजार बंद है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में जबरदस्त बिकवाली और मांग की वजह से कीमतों में हर दिन नया रिकॉर्ड कायम हो रहा है।

एक हफ्ते में ही इस तरह बढ़ी कीमतें








































तिथिसोनाचांदी
30 जुलाई 5450062900
31 जुलाई 5500065000
03 अगस्त5570066400
04 अगस्त 5600068700
05 अगस्त 5740072500
06 अगस्त5750073500