
रायपुर। छत्तीसगढ़ में होटल मैनेजमेंट को लेकर यहां के युवाओं के लिए रोजगार दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।
छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा दिए गए निदेर्शों के तहत स्टेट इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट, केटरिंग एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन, रायपुर द्वारा तीन वर्षीय बीएससी हास्पिटल एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स और 18-18 माह के डिप्लोमा कोर्स, डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस और डिप्लोमा एन हाउस कीपिंग आपरेशन विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाना है।
डीईओ अशोक नारायण बंजारा ने बताया कि जिले के 12वीं पास इच्छुक विद्यार्थी मूल दस्तावेज कक्षा दसवीं, बारहवीं अंक सूची, आधार कार्ड, जाति, निवास एवं बीपीएल कार्ड एवं एक-एक प्रति स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ 11 सितंबर तक कार्यालय पहुंचकर जमा कर सकते है। उक्त पाठ्यक्रमों के लिए केवल गरीबी रेखा से नीचे एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र हैं।
Published on:
09 Sept 2021 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
