
CG College Scholarship: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के मूल विज्ञान केंद्र (सीबीएस) में संचालित पंचवर्षीय एकीकृत एमएससी पाठ्यक्रम सत्र 2025 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 20 मई को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेशभर के सैकड़ों विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं।
इस कोर्स को विवि में अनुसंधान, नवाचार और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया है। इस कोर्स में 12वीं उत्तीर्ण हो रहे छात्रों के लिए यह सुनहरा मौका है, जिसमें प्रवेश लेकर छात्र बीएससी आनर्स विथ सब्जेक्ट और संबंधित विषय में इंटीग्रेटेड एमएससी का पाठ्यक्रम लेकर पढ़ सकता है।
यह पूर्णत: आवासीय पाठ्यक्रम है। कोर्स के लिए विवि में कुल 60 सीटें हैं, जिसमें 40 स्कालरशिप सीटे और 20 पेड सीटें है। 40 स्कॉलरशिप में प्रवेश के लिए पात्र सभी छात्रों को 5 हजार रुपए प्रतिमाह स्कालरशिप प्रदान करने का प्रावधान है।
Published on:
18 May 2025 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
