26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Alert : खुशखबरी ! नई दिल्ली और जगदलपुर के बीच हफ्ते में 2 दिन चल सकती है ट्रेन, रेलमंत्री को भेजा गया प्रस्ताव

Train Alert : छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा आदिवासी अंचल सीधे ट्रेन सेवा से जोड़ने का मुद्दा उठा है। इसके लिए किसी अतिरिक्त कोच के लिए माथापच्ची भी नहीं करनी पड़ेगी।

2 min read
Google source verification
 Train accident averted West Bengal Drunk loco pilot was driving train

Train Alert : रायपुर. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा आदिवासी अंचल सीधे ट्रेन सेवा से जोड़ने का मुद्दा उठा है। इसके लिए किसी अतिरिक्त कोच के लिए माथापच्ची भी नहीं करनी पड़ेगी। बल्कि जिस तरह निजामुद्दीन से अम्बिकापुर के बीच राजधानी एक्सप्रेस चल रही है, वैसे ही नई दिल्ली से जगदलपुर तक सप्ताह में एक या दो दिन ट्रेन सेवा से जगदलपुर को जोड़ा जा सकता है।

यह भी पढें : Innovation :रोड, ईंट और लकड़ी का विकल्प मिला ! छत्तीसगढ़ के छात्रों के ई-वेस्ट से बनाया इनका substitute, अब दिल्ली में होगा प्रेजेंटेशन

ऐसा प्रस्ताव रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजा गया है। छत्तीसगढ़ का यह आदिवासी अंचल आज तक देश की राजधानी नई दिल्ली से कटा हुआ है। यहां के लोगों को ट्रेन में सफर करने के लिए रायपुर आना पड़ता है। हालांकि दल्लीराजहरा-रावघाट रेल परियोजना चल रही है, परंतु इसके पूरा होने में अभी काफी वक्त लगेगा।

Train Alert : इसे देखते हुए राष्ट्रीय रेलवे उपभोक्ता सलाहकार परिषद (एनआरयूसीसी) में सदस्य नारायण भूषणिया ने रेल मंत्री को एक प्रस्ताव के साथ ही रूट का सुझाव भेजा है। उनका कहना है कि इसके लिए पूरी जानकारी एकत्रित किया है। निजामुद्दीन से चेन्नई के बीच सप्ताह में दो दिन एक एसी ट्रेन चलती है, जिसका एक पूरा रैक निजामुद्दीन कोचिंग यार्ड में 120 घंटे तक खड़ा रहता है।

इस रूट पर चलाएं साप्ताहिक सुपरफास्ट

रेल मंत्री को भेजे पत्र में रेलवे बोर्ड के सदस्य भूषणिया ने सुझाव दिया है कि नई दिल्ली में गाड़ी संख्या 12433/12434 हजरत निजामुद्दीन-चेन्नई राजधानी एक्सप्रेस का दूसरा रैक शनिवार से शुक्रवार तक 120 घंटे तक खाली रहता है। इसलिए इस 120 घंटे की अवधि में रैक का उपयोग जगदलपुर तक ट्रेन चलाने से छत्तीसगढ़ का बस्तर भी केरल राज्य की तरह पर्यटन के नक्शे पर सबसे आगे होगा। क्योंकि पहले की सरकारों ने कभी भी रेल सेवा से बस्तर क्षेत्र को देश की राजधानी नई दिल्ली से जोड़ने की पहल नहीं की।

यह भी पढें : जमीन से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी मुफ्त में, नहीं काटना होगा पटवारियों के चक्कर, जानें इस योजना के बारे में

एनआरयूसीसी रेलवे बोर्ड में सदस्य नारायण भूषणिया ने सुझाव दिया है कि निजामुद्दीन के कोचिंग डिपो में 120 घंटे तक खड़ी रहने वाले कोच का उपयोग जगदलपुर के बीच ट्रेन चलाने के लिए करें। अलग से रैक की व्यवस्था नहीं करनी पड़ेगी। टाइम टेबल केवल अनूपपुर से जगदलपुर के बीच बनानी पड़ेगी।

क्योंकि अम्बिकापुर-निजामुद्दीन ट्रेन का स्लॉट बना हुआ है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलती है, उसी रेलवे स्लॉट में एक या दो दिन जगदलपुर से वाया ओडिशा, कोरापुट, रायगढ़ा, टिटलागढ़ से महासमुंद, रायपुर, बिलासपुर, कटनी के रास्ते निजामुद्दीन के बीच चलाने से छत्तीसगढ़ और ओडिशा के लोगों को बड़ी राहत होगी। क्योंकि अभी केवल सप्ताह में 5 दिन समता एक्सप्रेस ही चल रही है।