16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिरेल होकर 1 किमी तक चलती रही मालगाड़ी, सारी ट्रेनों को दूसरी लाइन पर किया गया डायवर्ट

सारागांव व चांपा के बीच जिस जगह पर ट्रैक से मालगाड़ी उतरी, वहां दो अन्य लाइन भी थी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने सारी ट्रेनों को दूसरी लाइन पर डायवर्ट कर दिया। इसकी वजह न तो कोई दुर्घटना हुई और न ही कोई ट्रेन प्रभावित हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
ytainn.jpg

बिलासपुर. सारागांव-चांपा रेलवे ट्रैक पर शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बे एक के बाद उतरते चले गए। हैरानी तो तब हुई जब डिरेल होने के बाद भी लोको पायलट गाड़ी को 1 किलोमीटर तक चलाता गया। इससे ट्रेन के आधे से ज्यादा डिब्बे बेपटरी हो गए। इधर मालगाड़ी के ट्रैक से उतरने की सूचना लगते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बिलासपुर से इंजीनियरिंग व बचाव दल रवाना होकर मौके पर पहुंचा और शाम 7.20 बजे काफी प्रयास के बाद ट्रेन को पटरी पर लाया। ट्रैक मरम्त के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। अधिकारी अब जांच का हवाला दे रहे हैं।

झलवारा न्यू कटनी लाइन का सेफ्टी आयुक्त ने किया निरीक्षण
झलवारा स्टेशन से न्यू कटनी तक बनी नई रेल लाइन का शनिवार को एसई सर्कल आयुक्त रेलवे सेफ्टी एएम चौधरी ने अपने दल के साथ निरीक्षण किया। एएम चौधरी विशेष गाड़ी से झलवारा स्टेशन पहुंचे। यहां पेनल रूम व यार्ड का निरीक्षण करने के बाद नई लाइन का झलवारा से न्यू कटनी स्टेशन तक मोटर ट्राली से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इंटरलाकिंग, क्रासिंग, पाइंट, कर्व, ओएचई लाइन सिग्नलिंग उपकरण के साथ ही साथ परिचालन व संरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं का गहन निरीक्षण किया।

चांपा मार्ग पर ट्रेन डी रेल होने की जानकारी मिलते ही मंडल का दल मौके पर पहुंच गया था। स्लीपर को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। ट्रेन डिरेल होने के बाद भी 1 किलोमीटर तक कैसे चलती रही, इसकी जांच की जा रही है।
विकास कुमार, सीनियर डीसीएम बिलासपुर मंडल