
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शांति और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस अनेक कार्य कर रही है। राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों सहित मैदानी क्षेत्रों में कार्यरत पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों के कल्याण के लिए राज्य शासन द्वारा अनेक निर्णय लिए गए हैं। इनमें पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश, रिस्पांस भत्ता, पुलिस पब्लिक स्कूल सहित अनेक निर्णय शामिल हैं।
पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में अब तक पुलिस कल्याणकारी गतिविधियों के तहत विभिन्न मदों में 20 करोड़ 88 लाख 11 हजार रूपए वितरित किए जा चुके हैं। इनमें सेवा सम्मान निधि के तहत 7 करोड़ 22 हजार 16 हजार रूपए, कल्याण निधि के तहत 5 करोड़ 30 लाख 78 हजार रूपए, परोपकार निधि के तहत 2 करोड़ 88 लाख 40 हजार रूपए, शिक्षा निधि (छात्रवृत्ति) के तहत 2 करोड़ 77 लाख 71 हजार रूपए, संकट निधि के तहत एक करोड़ 34 लाख 42 हजार रूपए, शहीद सम्मान निधि के तहत 55 लाख रूपए, सुविधा निधि (एमिनिटी) के तहत 49 लाख 47 हजार रूपए, डीजीपी स्काॅलरशिप अंतर्गत उच्च शिक्षा लोन के तहत 26 लाख 53 हजार रूपए, केन्द्रीय ऋण निधि के तहत 3 लाख 14 हजार रूपए और मेडिकल रिलिफ फण्ड के तहत 50 हजार रूपए शामिल है।
सरकार ने किया था वादा
प्रदेश में नए सरकार बनने के बाद से ही पुलिस कल्याणकारी गतिविधियां तेज होते नज़र आई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पहले पुलिस साप्ताहिक अवकाश की घोषणा की थी। अब सभी जिलों में स्कूल और बाकि जरुरी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के कयास लगाए जा रहे है।
Click & Read More Chhattisgarh News.
Published on:
20 Jan 2020 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
