7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, छत्तीसगढ़ में कोई कोरोना संदिग्ध नही, कैसे पहचानें और बचें

केंद्र सरकार ने चीन से लौट रहे लोगों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी की

3 min read
Google source verification
कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, छत्तीसगढ़ में कोई कोरोना संदिग्ध नही, कैसे पहचानें और बचें

कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, छत्तीसगढ़ में कोई कोरोना संदिग्ध नही, कैसे पहचानें और बचें

केरल में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया

नई दिल्ली/रायपुर. आज विश्व के लिए कोरोना वायरस सबसे बड़ा खतरा बन चुका है। चीन से फैले इस संक्रमण ने अब दूसरे देशों के लोगों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। चीनी लोग इस वायरस से दहशत में हैं। चीन समेत कई देशों में कहर बरपा रहा 2019-एनसीओवी कोरोना वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है। केरल में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है जिसकी अधिकारिक पुष्टि हो गई है। बताया जा रहा है कि केरल का जो मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है, वह चीन के वुहान यूनिवर्सिटी का छात्र है। चीन में कोरोनावायरस से 170 लोगों की मौत हो चुकी है। 24 घंटे में 1700 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 7711 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि प्रदेश में कोई कोरोना वायरस से संदिग्ध मरीज नहीं पाया गया है।

भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी
केंद्र सरकार ने चीन से लौट रहे लोगों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के मुताबिक चीन से लौटने पर 14 दिनों तक घर में अलग थलग रहें, अलग कमरे में रहें। केवल परिवार से सम्पर्क में रहे। बाहर आने जाने वालों से सम्पर्क न करें।

क्या है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस के नाम में से 'कोरोना' शब्द का लेटिन भाषा में अर्थ है क्राउन। दरअसल इस वायरस के ऊपर क्राउन की तरह कई कीलें होती हैं। इसलिए इस कोरोना वायरस कहा जाता है। चीन समेत कई देशों में कहर बरपा रहा 2019-एनसीओवी कोरोना वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है।

कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं?
1-संक्रमित व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत
2-पीडि़त होने पर गले में दर्द का होना
3-जुकाम के साथ खांसी का आना
4-संक्रमित होने पर बुखार आना
5-बुखार का निमोनिया बन किडनी पर असर करना

कोरोना वायरस कैसे फैलता है?
अभी तक कोरोना वायरस के पैदा होने और फैलने की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। कोरोना वायरस दो तरह के वायरस का जोड़ है। इनमें से एक वायरस इंसानों में बुखार फैला देता है, जबकि दूसरा वायरस जानवरों में पाया जाता है। कोरोना वायरस वुहान शहर में पाया गया है। यहां ज्यादातर चीनी नागरिक भोजन में समुद्री जीवों और जानवरों का सेवन करते हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है नया वायरस जानवरों से ही इंसानों के भीतर पहुंचा है।

कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए?
1-सी-फूड का सेवन न करें
2-साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें
3-कुछ भी खाने से पहले हाथ साबुन से अच्छी तरह साफ करें।
4-हैंड सेनिटाइजर हमेशा अपने पास रखें।
5-ट्रेन-बस में यात्रा के बाद हाथ साफ किए बिना अपने चेहरे व मुंह पर न लगाएं।
6-अपनी नाक और मुंह को कवर करके रखें।

वहीं चीन के हुबई प्रांत में फंसे भारतीयों की मदद के लिए सरकार ने तीन हॉटलाइन नंबर जारी किए हैं।

बोडिया, कनाडा, नेपाल और श्रीलंका की यात्रा करने वालों के लिए खास एडवाइजरी जारी की गई है। उनको निगरानी में रखा जाएगा।

छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी किए

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रभावित देशों की यात्रा करने से बचें। वहीं विभाग ने उन सभी यात्रियों से अपील की है जो 1 जनवरी 2020 के बाद चीन समेत अन्य देशों की यात्रा करके लौटे हैं कि वे लक्षण दिखाई देने पर तत्काल विभाग को सूचित करें, ताकि उनका उपचार किया जा सके।

- बहुत जरूरी हो तो ही विदेश यात्रा करें। कोरोना प्रभावित देशों में जाने से अभी परहेज करें।

- कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में रह रहे भारतीयों से केंद्र सरकार ने सुरक्षित रहने व आवश्यकता पडऩे पर भारत वापसी की भी एडवाइजरी जारी की है। छत्तीसगढ़ से भी पढ़ाई, व्यापार, रोजगार के सिलसिले में बड़ी संख्या में लोग चीन जाते हैं।

- बीमारी गंभीर है इसलिए किसी भी प्रकार का भ्रम न फैलाएं। बॉक्स केंद्र से मांगी गई चीन गए लोगोंं की जानकारी बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसरों ने वीडियो कांफे्रंसिंग के जरिए सभी प्रदेशों के स्वास्थ्य अधिकारियों से बात की। छत्तीसगढ़ की तरफ से उन लोगों की सूची मांगी गई है जो चीन यात्रा पर हैं, ताकि उनकी वापसी पर उन सभी गहन नजर रखी जा सके।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग