
प्रदेश के शासकीय स्कूलों में अब आईटीआई की तर्ज पर होगी पढ़ाई, ब्लॉकस्तर पर हायर सेकेंडरी स्कूल का होगा चयन
रायपुर. छत्तीसगढ़ के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूलों में अब आईटीआई की तर्ज पर पढ़ाई कराई जाएगी, जिससे छात्रों को रोजगार मिल सके। आईटीआई की तर्ज में स्कूल बनाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में एक हॉयर सेकेंडरी स्कूल का चयन किया जाएगा, जिसमें उद्योग नगरी में संबंधित उद्योगों व आईटीआई से समन्वय स्थापित कर व्यवसायिक प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। इस संबंध में गत दिनों स्कूल शिक्षा सचिव ने स्कूलों को चयन करने का निर्देश जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया था। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में हॉयर सेकेंडरी स्कूल को चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
दो या तीन ट्रेड की होगी पढ़ाई
अब तक स्कूली शिक्षा के बाद आईटीआई में प्रवेश मिल रहा था, लेकिन इसमें बदलाव करते हुए हायर सेकेंडरी की शिक्षा के साथ-साथ उसी स्कूल में 2 या 3 ट्रेड की पढ़ाई कराई जाएगा। इस व्यवस्था से स्कूल से निकलने के बाद ही छात्रों को स्थानीय उद्योगों में रोजगार मिल सकेगा। रोजगार की संभावना संबंधित उद्योगों में जिस ट्रेड विशेषज्ञा की जरूरत होगी, छात्रों को उसी का दिया जाएगा। राज्य शासन के निर्णय के बाद कौशल विकास विभाग की ओर से शैक्षणिक सत्र 2020-21 से रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण देने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है।
प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में पंजीकृत
ब्लॉक में शिक्षा विभाग द्वारा चयनित एक हायर सेकेंडरी स्कूल व एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदाता (प्रशिक्षण केन्द्र) के रूप में पंजीकृत किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही जिला स्तर पर बैठक आयोजित कर इसकी रूपरेखा तैयारी की जाएगी।
ट्रेड चयनित करने की जिम्मेदारी प्राचार्यों की
जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने हर ब्लॉक में स्थित हायर सेकंडरी स्कूल व आईटीआई प्राचार्यों की बैठक लेने का आदेश दिया है। इस बैठक में ब्लॉक के महत्वपूर्ण उद्योगों को भी शामिल होंगे। बैठक में स्थानीय रूप से रोजगारपरक ट्रेड़ में प्रशिक्षण देने ध्यान में रखने का आदेश दिया गया है। स्कूल शिक्षा सचिव ने हर ब्लॉक के लिए ऐसे 2 या 3 ट्रेड का चयन करने का निर्देश दिया है।
स्कूल से पास होने के बाद छात्रों को रोजगार मिल सके, इसलिए जिले के एक हायर सेकेंडरी स्कूल को प्रशिक्षण केंद्र के रूप में तब्दील किया जाएगा। हायर सेकेंडरी स्कूल का चयन हो सके, इसलिए स्कूलों का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया गया है।
जीआर चंद्राकर, जिला शिक्षा अधिकारी
रायपुर।
Published on:
14 Jun 2020 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
