20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: रेगुलर डॉक्टरों से शासन की दो टूक- वेतन ज्यादा चाहिए तो इस्तीफे देकर संविदा में ज्वॉइन करो

CG News: चिकित्सा शिक्षा विभाग को लिखे पत्र में ये कहा है कि यह स्पष्ट नहीं है कि डॉक्टर वेतन बढ़ाना चाहते हैं या संविदाकरण। शासन के पत्र से डॉक्टर भी भौंचक है।

2 min read
Google source verification
डॉक्टरों (Photo Patrika)

डॉक्टरों (Photo Patrika)

CG News: नेहरू मेडिकल कॉलेज से संबद्ध एसीआई व डीकेएस के सुपर स्पेशलिटी के रेगुलर डॉक्टरों को अगर ज्यादा वेतन चाहिए तो इस्तीफे देकर उन्हें संविदा में ज्वॉइन करना होगा। शासन ने चिकित्सा शिक्षा विभाग को लिखे पत्र में ये कहा है कि यह स्पष्ट नहीं है कि डॉक्टर वेतन बढ़ाना चाहते हैं या संविदाकरण। शासन के पत्र से डॉक्टर भी भौंचक है। वर्तमान में रेगुलर को संविदा डॉक्टरों से हर माह सवा लाख रुपए से कम वेतन मिल रहा है। वे पिछले तीन साल से वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

अब डीकेएस समेत एसीआई व आंबेडकर अस्पताल में सेवाएं दे रहे संविदा सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों को हर माह 2 से 3 लाख रुपए वेतन मिल रहा है। पहले केवल डीकेएस के संविदा डॉक्टरों को ज्यादा वेतन मिल रहा था। अब आंको सर्जरी, कार्डियोलॉजी के संविदा डॉक्टरों को बढ़ा हुआ वेतन दिया जा रहा है। पिछले साल कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन कार्यालय ने शासन को पत्र लिखकर नियमित सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों को 2.29 से 2.91 लाख वेतन देने की जानकारी थी। ये पूरी तरह गलत जानकारी थी।

इसके बाद डॉक्टरों ने तत्कालीन सीएमई जनक पाठक से मिलकर अपनी बातें रखी थीं। तब उन्होंने भूल से वेतन संबंधी गलत जानकारी भेजने की बात स्वीकारी थी। डॉक्टरों को वर्तमान में 85 हजार से 1.68 लाख रुपए मासिक वेतन मिल रहा है। ये सभी डॉक्टर नॉन प्रैक्टिस अलाउंस नहीं लेते। अगर लेते तो इसमें 19 से 28 हजार रुपए और जुड़ जाते। आखिर शासन को गलत जानकारी क्यों भेजी गई, ये बड़ा सवाल है। इसी चक्कर में वेतन बढ़ाने संबंधी फाइल इधर से उधर घूम रही है।

एसीआई व डीकेएस में ये विभाग

एसीआई व डीकेएस में कार्डियोलॉजी, कार्डियक सर्जरी, आंको सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी व न्यूरो सर्जरी विभाग शामिल है। निजी अस्पतालों में सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों को हर माह 4 से 7 लाख वेतन दिया जा रहा है। कुछ अस्पतालों में सीनियर डॉक्टर को 10 लाख रुपए से ज्यादा मासिक वेतन दिया जा रहा है।

न अलग कैडर बना, न वेतन बढ़ा

सुपर स्पेशलिटी डॉक्टर अलग कैडर व वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में अलग कैडर व वेतन ज्यादा है। उसी की तर्ज पर वेतन व अलग कैडर बनाने की मांग की जा रही है। हालांकि न यह मांग पूरी हुई है और न इस दिशा में कोई प्रगति हुई है। तत्कालीन एसीएस हेल्थ रेणु पिल्लै ने तब सीएमई कार्यालय से डॉक्टरों के वेतन की जानकारी मंगाई थी। इसके बाद ही गलत जानकारी भेजी गई थी। डॉक्टरों का कहना है कि भेजी गई जितनी सैलरी तो डीएमई व डीन को भी नहीं मिलती। फैकल्टी की छोड़ दीजिए। आखिर चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से गलत वेतन स्ट्रक्चर क्यों भेजा गया?

शासन को भेजे व वास्तविक वेतन रुपए में पद भेजे गए वास्तविक वेतन अंतर

प्रोफेसर 291258.60 168692 122566.60

एसो. प्रोफेसर 268427.40 152684 115743.40

असि. प्रोफेसर 229831.80 85358 144473.80

(वास्तविक वेतन में एनपीए शामिल नहीं है।)