
शासकीय जमीन पर कब्जा कर रोजगार सहायक व पंचायत ने किया राशि का दुरुपयोग
मुड़ागांव (कोरासी)। ग्राम पंचायत खड़मा के आश्रित ग्राम कुरेकेरा में रोजगार गारंटी योजना के तहत रोहित पिता रमेशर की जमीन (खसरा नम्बर 254/01 व रकबा 0.48 हेक्टेयर) में तालाब निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें 9 लाख रुपए राशि स्वीकृत की गई। ग्रामवासियों ने पाया कि रोजगार सहायक व पंचायत द्वारा स्वीकृत राशि शासकीयमद का दुरुपयोग करते हुए 0.25 हेक्टेयर शासकीय जमीन को अतिक्रमण करते हुए शासकीय मद खर्च किया गया है, जबकि 0.20 हैक्टर लगानी जमीन का उपयोग किया गया।
विदित हो कि इसी रोजगार सहायक द्वारा लगभग 5 वर्ष पूर्व भी नरेगा के माध्यम से शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर शासकीयमद का दुरुपयोग किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सम्मस्त ग्रामवासियों ने कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन दिया, जिसके आधार पर पटवारी ने मौके पर आकर जगह का नाप किया। जिसमें पटवारी ने बताया कि तालाब निर्माण लगभग 0.45 हेक्टेयर पर किया जा रहा है, जिसमें 0.25 हेक्टेयर जमीन शासकीय है तथा 0.20 हेक्टेयर जमीन लगानी है। इस तरह प्रथम प्रथम दृष्टि में सिद्ध हुआ कि शासकीयमद लगभग 6 लाख रुपए का दुरुपयोग शासकीय जमीन के अतिक्रमण में किया गया। वहीं, रोजगार गारंटी में भी मजदूरों का पूरा पेमेंट भी नही ंदिया गया है। एक मजदूर का एक दिन में मात्र 100 रुपए जमा किया जाता था। मजदूर कड़ी महेनत करके भी कम पैसा पाकर संतुष्ट रहे, लेकिन दिनोदिन रोजगार सहायक की मनमानी बर्दाश्त नहीं हुआ और कलेक्टर जनदर्शन में लिखित शिकायत कर जांच करने की मांग की। वहीं, ग्रामवासी लगभग 20 वर्षो से बस्ती से लगे ट्रांसफार्मर से कुकरी नाला तक कच्ची सडक़ की मांग करते आ रहे हैं। जिसके मांग को आजपर्यंत तक रोजगार सहायक व पंचायत रोकते आ रहे हैं। समस्त ग्रामवासियों ने कलेक्टर जनदर्शन में जाकर कच्ची सडक़ की मांग की। जिसके आधार पर पटवारी गाविल कुमार ध्रुव व नरेगा तकनीकी सहायक योगिता साहू ने स्थल निरीक्षण पर पहुंचकर ग्रामवासियों की समस्या का समाधान किया। पटवारी निरीक्षण व जमीन नाप में रोजगार सहायिका के पति राजीव लोचन सिन्हा द्वारा शासकीय पुरानी सडक़ का अतिक्रमण करना पाया गया।
इस अवसर पर ग्रामीण पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अवध राम साहू, संदीप पाण्डेय, रुपेश्वर साहू, उत्तम राव, निहाली राम सिन्हा, हीरालाल साहू, भारत राम सिन्हा, विष्णु विश्वकर्मा, पुष्कर साहू, खिलावन ध्रुव, बिरसिंग यादव, ईश्वर साहू, संतोष साहू, गौरीशंकर सिन्हा, पुनरद ध्रुवा, भुवन यादव, दुजराम साहू, टुकेश यादव, पवन साहू, नीलकंठ सिन्हा, सौरभ सिन्हा, नारायण साहू, अमृत ठाकुर, रोहित अड़वंशी, सुमित साहू आदि उपस्थित थे।
२५ डीके-०४
Published on:
26 Mar 2023 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
