22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब घोटाला नहीं किया होता तो प्रधानमंत्री आवास योजना प्रभावित नहीं होती, भाजपा नेता सरोज पांडे का सांसद राहुल गांधी पर पलटवार

Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब थोड़ा ही समय बचा है और प्रदेश में सियासी पारा अपने चरम पर है।

less than 1 minute read
Google source verification
saroj_pandey.jpg

,,

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब थोड़ा ही समय बचा है और प्रदेश में सियासी पारा अपने चरम पर है। राजनैतिक पार्टियों के बड़े नेता लगातार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे अपने-अपने दल के लिए जनता के बीच माहौल बनाने का प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए थे।

यह भी पढें : Train Alert : यात्रियों को बड़ी राहत, अक्टूबर में फिर से पटरी पर दौड़ेंगी ये ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

जहां वे बिलासपुर में मुख्यमंत्री आवास योजना के लॉन्च में शामिल हुए। उन्होंने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया। जिसमें सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जम कर हमला बोला और प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

यह भी पढें : CG Tourism: मानसून बढ़ा रही छत्तीसगढ़ की खूबसूरती, इस जगह का मनोरम नजारा देखने उमड़ रही लोगों की भीड़

अब भाजपा उपाध्यक्ष सरोज पांडे ने मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को एटीएम बना दिया है। मुख्यमंत्री आवास योजना पर भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना लॉन्च करने जा रहे हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 16 लाख लोगों को वंचित कर उनके साथ विश्वासघात किया।

राहुल गांधी में राजनीती की कम समझ है

भाजपा नेता सरोज पांडे ने कहा कि सांसद राहुल गांधी को राजनीति की समझ बहुत कम है । उनको यहां बुलाकर इस योजना को शुरुआत करवा रहे हैं। उम्र की इस दौर में उनमें परिपक्वता दिखाई देना चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रधानमंत्री का नाम जुड़ा है इसलिए पूरा पैसा भारत सरकार को देना चाहिए।