29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

प्रदेश में कई जगहों पर ओलावृ ष्टि, बिजली गिरने की के साथ तेज वर्षा हुई।

प्रदेश में कई जगहों पर ओलावृ ष्टि, बिजली गिरने की के साथ तेज वर्षा हुई।

Google source verification

प्रदेश में कई जगहों पर ओलावृ ष्टि, बिजली गिरने की के साथ तेज वर्षा हुई। राजधानी समेत राजनांदगांव, दुर्ग व बिलासपुर में तेज हवा के साथ बारिश हुई। आधी तूफान के कारण कई जगहों में पेड़ गिरने, हो र्डिंग फटने की सूचनाएं मिलती रही। मौसम विभाग के मुताबिक शाम को हवा की रफ्तार 70 किलो मीटर प्रति घंटा रही। बारिश और ओलावृ ष्टि के कारण प्रदेश के अ धिकांश जिलों का पारा गिर गया है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री बीजापुर में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.1डिग्री कबीरधाम में दर्ज किया गया । प्रदेश में सोमवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की भी संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर प्रारंभ होने की संभावना है। प्रदेश में अभी तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। सोमवार की शाम-रात तक गरज चमक साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। रायपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़