24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज हवा-बारिश से आधे शहर की लाइट बंद, बिजली कर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद सुधारी

- रायपुर सर्किल-1, सर्किल-2 और ग्रामीण इलाके में लाइट रही बंद - टोलफ्री और जोन कार्यालय में शिकायत के लिए बजता रहा फोन

less than 1 minute read
Google source verification
तेज हवा-बारिश से आधे शहर की लाइट बंद, बिजली कर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद सुधारी

तेज हवा-बारिश से आधे शहर की लाइट बंद, बिजली कर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद सुधारी,तेज हवा-बारिश से आधे शहर की लाइट बंद, बिजली कर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद सुधारी,तेज हवा-बारिश से आधे शहर की लाइट बंद, बिजली कर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद सुधारी

रायपुर@ तेज हवा और बारिश होने से रविवार की शाम सात बजे से लेकर नौ बजे तक आधे शहर की बिजली व्यवस्था प्रभावित रही। लाइट बंद होने के बाद उपभोक्ता 1912 टोलफ्री नंबर और जोन कार्यालयों में लाइट सुधारने के लिए फोन बजाते रहे। उपभोक्ताओं के फोन आने पर बिजली कंपनी के कर्मचारी समस्या का निवारण करने और लाइट जल्द से जल्द सुधारने का आश्वासन देते रहे। बिजली कंपनी के अधिकारी सिविल लाइन, शंकर नगर इलाके में 10 मिनट के अंदर लाइन शुरू कराने का दावा कर रहे है। जबकि गुढि़यारी, खमतराई, भाठगांव, फाफाडीह, आमानाका, कोटा, गोल बाजार, गोगांव, संतोषी नगर, तेलीबांधा, श्याम नगर, पुरानी बस्ती, जोरा पारा, मोवा, सड्डू, राठौर चौक, समेत कई इलाको में लाइट डेढ़ घंटे से ज्यादा बंद रही।

शंकर नगर में गिरा पेड
शंकर नगर इलाके के वृंदावन कॉलोनी के पास पेड गिरने से लाइट देर तक प्रभावित रही। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया, कि वृंदावन कॉलोनी के पास से पेड गिरने की सूचना पर तत्काल टीम को रवाना किया गया है। पेड को हटाकर फाल्ट को दूर किया गया और बिजली व्यवस्था दुरूस्त की गई। इस पूरी प्रक्रिया में कॉलोनी की लाइट आधे घंटे से ज्यादा बंद रही।


बिजली गिरने से फीडर उडा

उरला इलाके में शुक्रवार 17 मार्च को आकाशीय बिजली उरला डिविजन ऑफिस में गिरने से फीडर जल गया। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने 24 घंटे तक लगातार काम करके शनिवार की शाम को फीडर दुरूस्त किया गया। रायपुर सर्किल-2 के प्रभारी ऋषि बंछोर ने बताया, कि आकाशीय बिजली फीडर में गिरने से कार्यालय में लगे पंखे और लाइट भी जल गए थे। कर्मचारियों के लगातार काम करने से फीडर शनिवार को शुरू कर दिया गया था।