24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Holi Wishes 2021: ये हैं होली के लेटेस्ट Quotes और Messages

प्यार के रंगों से रंग जाएगा आपका तन- मन

less than 1 minute read
Google source verification
Happy Holi Wishes 2021: ये हैं होली के लेटेस्ट Quotes और Messages

Happy Holi Wishes 2021: ये हैं होली के लेटेस्ट Quotes और Messages

गिले-शिकवे मिटाकर एक दूसरे को प्यार के रंग में रंगने का त्योहार होली जल्द ही आने वाला है। यह त्योहार इस साल 28-29 मार्च को मनाया जाएगा। 28 मार्च को होलिका दहन और 29 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी। ऐसे में अपने अपनों को एडवांस में ही ये खूबसूरत मैसेज और फोटो भेजकर प्यार से कहें 'हैप्पी होली'।


ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया है
हैप्पी होली 2021


मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार..
मुबारक हो आपको होली का त्योहार


खा के गुजिया, पी के भंग,
लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग...

ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यही मौसम है अपनों से गले मिलने का,
तो गुलाल लेकर हो जाओ तैयार

खुदा करे हर दिन चांद बनकर आए,
दिन का उजाला शान बनकर आए,
कभी दूर न हो आपके चेहरे की हंसी
ये होली का त्योहार ऐसा मेहरबान होकर आए