28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Independence Day 2021 : इस स्‍वतंत्रता दिवस अपने दोस्तों को भेजें देशभक्ति से लबरेज शायरी, ऐसे दें खास अंदाज में बधाई

Happy Independence Day 2021 Wishes and Quotes : 15 अगस्त पर कविता, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं शायरी भेजकर अपने दोस्तों को दें ख़ास शुभकामनाएं, शायरी के साथ करें अभिवादन।

2 min read
Google source verification
independence day wishes 2021

Happy Independence Day 2021 : रायपुर . भारत 15 अगस्त 2021 को अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। यह दिन भारत में ब्रिटिश शासन के अंत को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। ब्रिटिश शासन से आजादी के लिए भारत का संघर्ष लंबा था और इसमें कई लोगों की जान भी गई थी। इस संघर्ष में कई स्वतंत्रता सेनानियों और नेताओं ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। इसलिए, यह दिन हर साल हमारी आजादी का जश्न मनाने और इसके लिए लड़ने वाले लोगों के बलिदान और प्रयासों को स्वीकार करने के लिए मनाया जाता है।

READ MORE : Independence Day 2021: 25 शहीदों के परिवारों का पुलिस ग्राउंड में ध्वजारोहण के बाद होगा सम्मान

आइए इस स्वतंत्रता दिवस पर उन सभी बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करें जिन्होंने हमारी मातृभूमि के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। इस लेख में हमने कुछ शुभकामनाएं, बधाई, चित्र और संदेश दिए हैं जो आप अपने परिवार, दोस्तों और साथियों को भेज सकते हैं और उन्हें स्वतंत्रता के महत्व के बारे में याद दिला सकते हैं।

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है...

वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा,
रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयाँ होगा।

मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा
(अल्लामा इकबाल)

इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान
अंधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान
(जावेद अख्तर)

वतन के जां-निसार हैं वतन के काम आएंगे
हम इस जमीं को एक रोज आसमां बनाएंगे
(जाफर मलीहाबादी)

दुख में सुख में हर हालत में भारत दिल का सहारा है
भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से प्यारा है
(अफसर मेरठी)

READ MORE : भारत का ऐसा गांव जहां हर घर का बेटा फौज में है भर्ती, अब तक एक की भी नहीं हुई शहादत

वतन की पासबानी जान-ओ-ईमाँ से भी अफजल है
मैं अपने मुल्क की खातिर कफन भी साथ रखता हूँ

आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।

काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है।

जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है।

आजाद भारत के लाल है हम,
आजाद शहीदों को सलाम करते हैं।

गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।

सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसितां हमारा

READ MORE : Independence Day 2021: बापू के स्वदेशी आंदोलन से जुड़े थे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कृष्णा भाई, 78 साल किया खादी का प्रचार