
Health Alert: राजधानी समेत प्रदेश में अच्छी ठंड की शुरूआत हो चुकी है। अंबिकापुर में जहां पारा 7 डिग्री पर आ चुका है। शिशु रोग विशेषज्ञों के अनुसार शरीर का तापमान 37 डिग्री होता है। जब ठंड के सीजन में तापमान कम हो जाता है, तब सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे होते हैं।

Health Alert: शरीर का तापमान इससे कम होने पर हाइपोथर्मिया का खतरा बढ़ जाता है। बच्चों को वयस्कों की तुलना में जल्दी ठंड लगती है क्योंकि मांसपेशियां कम होती हैं। प्री मेच्योर डिलीवरी, मां को हाई बीपी व सीजेरियन डिलीवरी के कारण भी शिशु को हाइपोथर्मिया का रिस्क बढ़ जाता है।

Health Alert: शराब पीने और गुड़ाखू करने वालों के पैर में गैंगरीन- शराब पीने, गुड़ाखू करने वाले व अनियंत्रित शुगर वालों में ठंड बढ़ने के साथ ही गैंगरीन के केस आने लगे हैं। पिछले एक माह में 25 से ज्यादा केस आ गए हैं। ऐसे मरीजों का इलाज कार्डियक सर्जरी विभाग में किया जा रहा है। एक 24 साल का युवक भी इलाज के लिए पहुंचा। हिस्ट्री लेने पर शराब सेवन का पता चला।

Health Alert: एचओडी कार्डियक सर्जरी एसीआई, डॉ. कृष्णकांत साहू ने बताया कि ठंड बढ़ने के बाद पैर में गैंगरीन के 25 से ज्यादा केस आ चुके हैं। खासकर शराब सेवन, गुड़ाखू घिसने वाले व अनियंत्रित शुगर वालों को ये समस्या होती है। 24 साल के युवा की भी सर्जरी की गई।

Health Alert: एचओडी पीडिया आंबेडकर अस्पताल, डॉ. ओंकार खंडवाल ने जानकारी दी कि नवजात व छोटे बच्चों को हाइपोथर्मिया का खतरा ज्यादा होता है। ऐसे इक्के-दुक्के केस आने भी शुरू हो गए हैं। बच्चों को सुबह कभी भी घर से बाहर न निकालें। इससे रिस्क बढ़ सकता है।

Health Alert: एचओडी न्यूरो सर्जरी डीकेएस अस्पताल, डॉ. राजीव साहू ने कहा कि ठंड में नसें सिकुड़ जाती हैं और खून गाढ़ा हो जाता है। ब्रेन स्ट्रोक के केस आना शुरू हो गया है। ऐसे लोगों को घर या बाहर विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। अनावश्यक घर से बाहर न जाएं।