
Weather Update : इस दिन से बदलेगा प्रदेश का मौसम, इन जिलों में तेज बारिश के आसार,Weather Update : इस दिन से बदलेगा प्रदेश का मौसम, इन जिलों में तेज बारिश के आसार,,,,,
रायपुर. निसर्ग चक्रवात (Cyclone Nisarga) का असर महाराष्ट्र और गुजरात के बाद अब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather Update) तक नजर आने वाला है। मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी करते हुए प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी दी है।
राज्य में अगले 24 घंटे में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश की करीब 17 जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। निसर्ग चक्रवात कमजोर होकर पश्चिम में विदर्भ में अकोला के पास स्थित है। इसका उत्तर पूर्व दिशा में आगे बढ़ने की संभावना के चलते ऐसे हालात बन रहे हैं।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि निसर्ग चक्रवात कमजोर होकर पश्चिमी विदर्भ में अकोला के पास स्थित है। इसके उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढऩे की संभावना है, जिसकी वजह से अगले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।
प्रदेश के कोरिया, जशपुर, सरगुजा, बिरामपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, बलौदाबाजार, रायपुर, सुकुमा, दंतेवाड़ा और बस्तर में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ 30-40 किमी प्रति घंटा से तेज हवा चलने और मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है। प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 से 10 डिग्री कम रहने की संभावना है।
Published on:
05 Jun 2020 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
