30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तोमर बंधुओं की बढ़ी मुसीबत! हाईकोर्ट ने 4 प्रॉपर्टी की कुर्की का दिया आदेश, बोले- कल तक पेश न हुए तो… जानें

Tomar Bandhu: हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं को पुलिस अब तक पकड़ नहीं पाई है। इसी बीच हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए पुलिस की याचिका को मंजूरी दे दी है।

2 min read
Google source verification
Tomar Brothers

तोमर बंधुओं ( Photo - Patrika )

Tomar Bandhu: हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं को पुलिस अब तक पकड़ नहीं पाई है। इसी बीच हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए पुलिस की याचिका को मंजूरी दे दी है। बता दें कि सूदखोर हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं की संपत्ति कुर्की की याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

सूत्रों के मुताबिक, हाईकोर्ट ने 4 प्रॉपर्टी की कुर्की के लिए रायपुर कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा है। साथ ही फरार चल रहे तोमर बंधुओं के खिलाफ उद्घोषणा की अंतिम तारीख कल तय की गई है। फैसला लेते हुए कोर्ट ने कहा कि अगर कल तक आरोपी कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो उनकी संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

तोमर बंधुओं की हर हाल में होगी गिरफ्तारी

वहीं रायपुर पुलिस का कहना है कि शहर में सूदखोरी और आपराधिक गतिविधियों में शामिल तोमर बंधुओं को हर हाल में गिरफ्तार कर कानून के दायरे में लाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वीरेंद्र और रोहित के खिलाफ अलग-अलग थानों में करीब 12 अपराध दर्ज हैं। हाल ही में तेलीबांधा इलाके में एक रेस्टोरेंट में प्रॉपर्टी डीलर की जमकर पिटाई की थी। रोहित ने अपने बाउंसरों के साथ मिलकर उसकी जान लेने की भी कोशिश की थी। इस गुंडागर्दी के बाद पुलिस सक्रिय हुई।

दोनों पर इनाम घोषित

वीरेंद्र, रोहित सहित दोनों की पत्नी, भतीजे के खिलाफ तेलीबांधा और पुरानीबस्ती थाने में कर्ज देकर ब्याज के नाम पर अधिक वसूली, ब्लैकमेलिंग, जमीन हथियाने, धमकाने, आर्म्स एक्ट आदि के 7 मामले दर्ज हैं। इन मामलों में दोनों भाई फरार चल रहे हैं। पुलिस ने दोनों पर इनाम घोषित कर रखा है। पिछले कुछ माह से रोहित लगातार गुंडागर्दी कर रहा था।

19 साल से सक्रिय हैं दोनों हिस्ट्रीशीटर

वर्ष - आरोप

  • 2006 - आजादचौक इलाके में कारोबारी पर चाकू से हमला2010 - गुढ़ियारी इलाके में उगाही, गुंडागर्दी2013 - कोतवाली इलाके में युवक की हत्या2015 - अमलीडीह इलाके में महिला से अप्राकृतिक कृत्य2017 - भाठागांव इलाके में सूदखोरी, गुंडागर्दी, कर्जा एक्ट2018 - पुरानीबस्ती इलाके में सूदखोरी, धोखाधड़ी, कर्जा एक्ट2019 - कोतवाली इलाके में सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, गुंडागर्दी, आर्म्स एक्ट2024 - गुढ़ियारी इलाके में अपहरण, ब्लैकमेलिंग, गुंडागर्दी, मारपीट2024 - तेलीबांधा इलाके में गुंडागर्दी, मारपीट,2025 - तेलीबांधा में गुंडागर्दी, मारपीट,
  • 2025 - पुरानीबस्ती में ब्लैकमेलिंग, वसूली, गुंडागर्दी, कर्जा एक्ट आदि

बड़े नेताओं से हैं सूदखोर के संबंध

शहर के कई बड़े नेताओं से सूदखोर वीरेंद्र के संबंध हैं। मंत्री, विधायक आदि के साथ उसके कई पोस्टर शहर में लगते थे। इसके चलते कर्ज लेने वाले इनसे भयभीत रहते थे और ब्याज के नाम पर जितना पैसा मांगते थे, उतना दे देते थे। थानों में शिकायत करने से भी डरते थे।

कई अपराध, सजा एक में भी नहीं

आरोपी वीरेंद्र सिंह तोमर और उसके भाई रोहित तोमर के खिलाफ अलग-अलग थानों में हत्या, ब्लैकमैलिंग, धोखाधड़ी, गुंडागर्दी, वसूली जैसे कई अपराध दर्ज हैं, लेकिन किसी भी मामले में दोनों को सजा नहीं हुई है। यह सोचने वाली बात है कि इतने अपराध दर्ज होने के बाद किसी में सजा ही नहीं हुई है। इससे कई सवाल खड़े हो गए हैं। क्या इनके मामलों की सही ढंग से जांच नहीं हुई? पुलिस के चालान में खामियां रह जाती हैं? या गवाहों को डराया-धमकाया जाता है? क्या उन्हें बयान देने से रोका जाता है?

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग