
राज्य सरकार के पायलट के फ्लैट में पकड़ा गया हाईप्रोफइल सेक्स रैकेट, ऐसे खुला मामला
फ्लैट किराए पर देने से पहले किराएदारों से ज्यादा पूछताछ नहीं की। इस कारण उसे इस मामले की कोई जानकारी थी। पुलिस छापे में इस हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ।
पुलिस ने यहां से 4 लड़कियों और एक महिला दलाल को पकड़ा था। उनके पास से 8 मोबाइल, 61 हजार रुपए नकद, ग्राहकों के हिसाब की डायरी और आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की थी।सबके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करके जेल भेज दिया गया है। सभी लड़कियां कोलकाता से लाई गई थी।
पुलिस का कहना है कि महीनेभर से कॉलोनी से सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था। मोबाइल, फेसबुक और व्हाट्सएप से रैकेट संचालित होता था। इस कॉलोनी में निवास करने वाले अधिकांश लोग सरकारी कर्मचारी हैं। लिहाजा लगातार संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत की थी।
आउटर की कॉलोनियों में पुलिस की ज्यादा आमदरफ्त नहीं होने से कई सेक्स रैकेट संचालित हो रहे हैं। देह व्यापार करने वाले दलाल अधिकांश बोरियाकला, बोरियाखुर्द, सेजबहार, राजेन्द्र नगर, सड्डू, मोवा, दलदल सिवनी, पचपेड़ीनाका, खमतराई जैसे आउटर इलाकों में बने हाउसिंग बोर्ड के मकानों में ठिकाना जमाते हैं।
सिटी के एएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि मकान मालिक सरकारी पायलट है। उन्होंने 5 दिन पूर्व ही मकान को किराए से दिया था। मकान मालिक द्वारा किरायानामा दिया गया है।
Updated on:
13 Jun 2018 10:12 pm
Published on:
13 Jun 2018 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
