
परीक्षा से एक दिन पहले लीक हुआ था हिन्दी का पेपर, इग्नू करेगा रद्द्
रायपुर . इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय 8 दिसम्बर को हुई 'एसएचडी-2 हिंदी में आधार पाठ्यक्रम' की परीक्षा रद्द करेगा। इस विषय का प्रश्नपत्र परीक्षा से एक दिन पहले ही आउट हो गया था। बताया जा रहा है, इग्नू की ओर से कराई गई प्रारंभिक जांच में प्रश्नपत्र के लीक होने की पुष्टि हुई है।
इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस परीक्षा को रद्द कर दोबारा कराने का फैसला किया है। रायपुर स्थित इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र की निदेशक डॉ. एच संगीता मांझी ने बताया कि केवल एक प्रश्नपत्र की परीक्षा रद्द की जा रही है। परीक्षा की अगली तारीख एक-दो दिन में घोषित होगी। परीक्षार्थियों के मोबाइल पर एसएमएस से नए कार्यक्रम की सूचना भेज दी जाएगी।
केंद्र प्रभारी बदले गए
इस बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिलासपुर के शासकीय ईआरआर कॉलेज में इग्नू अध्ययन केंद्र में परीक्षा प्रभारी प्रो. एसके गुप्ता को हटा दिया है। उनकी जगह पर डॉ. केपी तिवारी को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई है। इस बीच केंद्र प्रभारी की ओर से बिलासपुर के थाने में प्रश्नपत्र लीक मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत भी दी गई है।
दूसरे प्रश्नपत्रों की भी जांच
आप नेता अनिल कुमार बघेल का दावा था कि हिंदी से पहले के दो प्रश्नपत्र भी एक दिन पहले ही लीक हुए थे। बघेल ने 7 दिसम्बर के समाजशास्त्र के प्रश्नपत्र की फोटो को 6 दिसम्बर 8.30 का समय दिखाती टीवी स्क्रीन के साथ लेकर सार्वजनिक किया था। इग्नू अफसरों ने कहा है कि फिलहाल उन्होंने केवल 8 दिसम्बर के प्रश्नपत्र की जांच की है। इस मामले की भी आगे जांच होगी।
Published on:
15 Dec 2017 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
