5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: हिस्ट्रीशीटर की फिर से गुंडागर्दी, प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की कोशिश, फायरिंग में हुई थी गिरफ़्तारी

CG Crime: हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर ने तेलीबांधा इलाके के एक रेस्टोरेंट में एक प्रॉपर्टी डीलर से जमकर मारपीट करते हुए उसकी जान लेने की कोशिश की।

2 min read
Google source verification
CG Crime: हिस्ट्रीशीटर की फिर से गुंडागर्दी, प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की कोशिश, फायरिंग में हुई थी गिरफ़्तारी

हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की फिर से गुंडागर्दी (Photo Patrika)

CG Crime: शहर में कई अपराध करने के बाद भी एक हिस्ट्रीशीटर की गुंडागर्दी जारी है। हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर ने तेलीबांधा इलाके के एक रेस्टोरेंट में एक प्रॉपर्टी डीलर से जमकर मारपीट करते हुए उसकी जान लेने की कोशिश की। रोहित अपहरण-ब्लैकमेलिंग, फायरिंग, धोखाधड़ी, गुंडागर्दी जैसे कई अपराधों में शामिल रहा है और वर्तमान में लगातार अपराध भी कर रहा है। फिर भी पुलिस ने पुराने मामलों की उसकी जमानत रद्द नहीं कराई है। आईजी ऐसे आदतन बदमाशों की जमानत रद्द कराने का निर्देश दे चुके हैं।

रेस्टोरेंट पहुंचते ही गाली-गलौज, मारपीट

सड्ढू में रहने वाला दसमीत चावला प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। शनिवार की रात अपने दोस्त हरीश के साथ वीआईपी रोड के एलओडी रेस्टोरेंट गए। खाना खाने के बाद दोनों निकल रहे थे, उसी दौरान रात करीब 12.15 बजे हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर पहुंचा। उन्हें गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पास पड़े डंडे से उसकी पिटाई करने लगा। इस बीच रेस्टोरेंट के बाउंसरों ने रोहित से डंडा छीन लिया। इसके कुछ देर बाद उसके निजी बाउंसर पहुंच गए। फिर दसमीत को पकड़कर पीटा गया। इस दौरान दसमीत ने अपने बड़े भाई दलजीत को जानकारी दी, तो रोहित उन्हें भी फोन पर जान से मारने की धमकी देने लगा।

तेलीबांधा में रातभर चल रहे रेस्टोरेंट-कैफे बने शराबखोरी का अड्डा

आखिरकार रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर रोहित और उसके साथी भाग निकले। घटना की शिकायत दसमीत ने तेलीबांधा थाने में की। पुलिस ने रोहित और उसके बाउंसरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। तेलीबांधा इलाके में रातभर चल रहे कुछ रेस्टोरेंट-कैफे शराबखोरी का अड्डा बन गए हैं।

फायरिंग मामले में पुलिस ने निकाला था जुलूस

पिछली बार हाइपर क्लब में देर रात फायरिंग हुई थी। इसमें भी रोहित शामिल था। इस मामले में पुलिस ने उसे पैदल घुमाया था। गुढ़ियारी थाने में उसके खिलाफ अपहरण, ब्लैकमेलिंग का मामला कायम है। इस मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई थी, लेकिन इसमें बड़ी आसानी से जेल से छूट गया। लगातार कई अपराध में उसका नाम आ चुका है। इसके बाद भी पुलिस उसके पुराने मामलों की जमानत रद्द नहीं करवा रही है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग