
Raipur News : रायपुर. कोतवाली इलाके में गुंडागर्दी, चाकूबाजी और लूटपाट करने वाले हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को उसके मोहल्ले में पैदल घुमाते हुए जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक रमाकांत जगत और रियाज खान महिंद्रा बस सर्विस भाठागांव में काम करते हैं।
Raipur Police : आरोपी मुकेश इलाके का हिस्ट्रीशीटर है। 19 मई को भी आरोपियों ने एक ठेले वाले से मारपीट की थी। इसकी शिकायत भी कोतवाली थाने में दर्ज है। इसके बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसके चलते आरोपियों ने दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
CG Crime Update : मुकेश आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ कोतवाली व अन्य थानों में हत्या की कोशिश, लूट, चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, नारकोटिक सहित 3 दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
गुरुवार की रात दोनों अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान कालीबाड़ी एटीएम के पास रात करीब 11.45 बजे हिस्ट्रीशीटर मुकेश बनिया और उसके साथियों ने उन्हें रोक लिया।
दोनों को चाकू मारने के बाद मुकेश और उसके साथी सोने की चेन और नकदी लूटकर भाग निकले थे। इसकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
शनिवार को पुलिस ने मुकेश और उसके दोस्त किशन सागर उर्फ टेकचंद को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चाकू व लूट की रकम बरामद कर लिया। इसके बाद दोनों को पुलिस ने मोहल्ले में पैदल घुमाया।
Published on:
28 May 2023 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
