20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने हिस्ट्रीशीटर ने लूटा महिला का चेन, पुलिस ने भेजा जेल

डीडी नगर इलाके में एक हिस्ट्रीशीटर ने अपनी महिला मित्र को गिफ्ट देने के लिए लूट को अंजाम दिया। सुबह टहलने निकली महिला के गले से सोने का चेन लूटकर भाग निकला था। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। उसकी गर्लफ्रेंड फरार है।

Google source verification

रायपुर

डीडी नगर इलाके में एक हिस्ट्रीशीटर ने अपनी महिला मित्र को गिफ्ट देने के लिए लूट को अंजाम दिया। सुबह टहलने निकली महिला के गले से सोने का चेन लूटकर भाग निकला था। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। उसकी गर्लफ्रेंड फरार है।पुलिस के मुताबिक महादेवघाट के पास 26 मार्च को सुबह करीब सवा 7 बजे शांति तंवर टहलने निकली थी। इस दौरान बाइक में दो लोग पहुंचे। युवक ने उनके गले में झपट्टा मारा और सोने का चेन लूटकर भाग निकला। बाइक में उसके साथ एक युवती भी सवार थी। इसकी शिकायत पर डीडी नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी लुटेरे की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में बोरियाखुर्द टिकरापारा में रहने वाला हिस्ट्रीशीटर शेख अख्तर उर्फ कल्लू नजर आया। पुलिस ने उसे पकड़ा और पूछताछ शुरू की। पूछताछ में उसने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर महिला का चेन लूटना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लूट का चेन बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के दोपहिया को भी जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना चाहता था। इसके लिए वह सोने की चेन लूटकर रकम जुटाने के फिराक में था। आरोपी पहले भी लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और गुंडागर्दी जैसे आधा दर्जन अपराधों में पुरानीबस्ती, टिकरापारा, आजादचौक और डीडी नगर थानों की ओर से जेल भेजा चुका है। आरोपी के गर्लफ्रेंड की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उसकी तलाश की जा रही है।