
Raipur Crime news: आजाद चौक इलाके के चार हिस्ट्रीशीटरों ने चाकू दिखाते हुए धमकी भरा अपना वीडियो शूट किया। इसके बाद सोशल मीडिया में वायरल किया। वीडियो पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर पैदल घुमाते हुए जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक आजादचौक निवासी शेख अजहर उर्फ अज्जू, सूफी अहमद उर्फ सुहेल, शेख शाहरूख और पंकज आसवानी आदतन बदमाश हैं।
रविवार को चारों ने चाकू लहराते और गाली-गलौज करते हुए अपना वीडियो शूट किया। इसके बाद उसे इंस्टाग्राम में वायरल किया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने चारों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चाकू जब्त कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। चारों को जेल भेज दिया गया।
जा चुके हैं जेल
आरोपी शेख अजहर उर्फ अज्जू और शेख शाहरूख आजाद चौक थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर हैं। सूफी अहमद और पंकज भी अलग-अलग मामलों में जेल जा चुके हैं। आदतन गुंडागर्दी के आरोपी हैं। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने चारों को इलाके में पैदल घुमाया। इसके बाद कान पकड़कर दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने माफी मंगवाई। इसके बाद चारों को जेल भेजा गया।
Published on:
08 Feb 2024 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
