रायपुर

रायपुर में हिट एंड रन केस, युवक गिरफ्तार, स्टेयरिंग खींचने वाली युवती को छोड़ा, पीड़ितों ने पूछा क्यों साहब

Hit and Run Case in Raipur: परिजनों ने अफसरों से सवाल किया कि कार युवक चला रहा था और युवती ने स्टेयरिंग खींची थी। पुलिस ने केवल युवक को आरोपी बनाया और उसे गिरफ्तार कर लिया..

2 min read
May 06, 2025

Raipur Hit and Run case: तेलीबांधा इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं को रौंदने के मामले में मृत और घायल महिलाओं के परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे। परिजनों ने अफसरों से सवाल किया कि कार युवक चला रहा था और युवती ने स्टेयरिंग खींची थी। पुलिस ने केवल युवक को आरोपी बनाया और उसे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन युवती को क्यों छोड़ दिया।

Raipur Hit and Run case: नहीं मिला आर्थिक​ मदद

मामले में दोनों को साथ सजा मिलनी चाहिए। साथ ही मृतका के बच्चों को मुआवजा और घायलों के इलाज का खर्च भी दिया जाना चाहिए। अभी तक मृतक और घायल महिलाओं को किसी तरह की आर्थिक मदद नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि 2 मई की सुबह करीब 5 बजे तेज रतार कार ने मॉर्निंग वॉक में निकली प्रिया साहू, रिया और ललिता को टक्कर मार दी। इससे प्रिया की मौत हो गई। दो अन्य महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गई। इस मामले में पुलिस ने कार चालक अमित सिंह चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अमित के पास लाइसेंस भी नहीं था।

Hit and Run case in Raipur: पीड़िता से लिया जाएगा बयान

एएसपी राठौर ने मामले में घायल पीड़िता के बयान लेने का निर्देश दिया है। साथ ही मामले में युवती की भूमिका को लेकर भी जांच करने को कहा है। लाइसेंस नहीं होने के बाद भी कार चलाने देने पर परिजनों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा है।

आरोपी के परिजन भी दोषी

मामले में चौंकाने वाली बात है कि लाइसेंस नहीं होने के बावजूद परिजनों ने आरोपी अमित को कार चलाने के लिए दिया था। पुलिस ने इसकी भी जांच शुरू कर दी है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इस मामले में उनके परिजनों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी है।

युवक के बयान के बाद भी नहीं बनाया आरोपी

मृत महिला और घायलों के परिजन सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। एसएसपी की अनुपस्थिति में ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर को अपना ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पीड़ितों ने उन्हें बताया कि आरोपी अमित के बयान में कार सवार युवती का जिक्र है। कार चलाते समय स्टेयरिंग खींची गई, जिससे कार सीधी रोड में न जाकर सड़क किनारे चल रही महिलाओं को रौंदते हुए निकल गई। टक्कर के बाद भी कार नहीं रुकी। जिग-जेग करते हुए निकल गई। इससे स्पष्ट है कि कार चलाने में युवक-युवती दोनों की बड़ी लापरवाही हुई थी।

Published on:
06 May 2025 12:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर