Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Road Accident: हिट एंड रन! रायपुर में कार ने 3 महिलाओं को रौंदा, एक की मौत, आरोपी गिरफ्तार

CG Road Accident: रायपुर में राजधानी में देर रात पार्टी करने और शराब पीकर घूमने-फिरने वालों के चलते हिट एंड रन के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
CG Road Accident: हिट एंड रन! रायपुर में कार ने 3 महिलाओं को रौंदा, एक की मौत

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के रायपुर में राजधानी में देर रात पार्टी करने और शराब पीकर घूमने-फिरने वालों के चलते हिट एंड रन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। तेलीबांधा इलाके में एक युवक और युवती रात भर कार में घूम-फिर रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 5 बजे उनकी तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक में निकलीं तीन महिलाओं को रौंद दिया।

कार की टक्कर से एक महिला करीब 15 फीट हवा में उछल गई। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई। साथ की दो अन्य महिलाएं भी बुरी तरह से घायल हो गई। घटना के बाद युवक कार लेकर फरार हो गया। बाद में पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें: CG road accident: सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत, एक ट्रेलर के पहिए में फंस गया तो दूसरे की बाइक से हो गई भिड़ंत

CG Road Accident: रात में घूमने-फिरने के बाद जा रहे थे 5 तेलीबांधा मरीन ड्राइव की ओर

पुलिस के मुताबिक पुरानीबस्ती निवासी अमित सिंह चौहान (22) कार सीजी 04 एनएच 0243 से गुरुवार की रात घूम रहा था। उसके साथ शंकर नगर की एक युवती भी थी। रात में घूमने-फिरने के बाद दोनों सुबह करीब 5 तेलीबांधा मरीन ड्राइव की ओर जा रहे थे।

इसी दौरान तेलीबांधा ओवरब्रिज से कुछ आगे उनकी तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रही प्रिया साहू (30), रिया बंजारे (28 करीब), ललिता साहू (35 करीब) को जोरदार टक्कर मार दी। कार तीनों महिलाओं को रौंदते हुए आगे निकल गई। कार की टक्कर से प्रिया करीब 15 फीट हवा में उछल गई। फिर गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ललिता और रिया बुरी तरह से घायल हैं।

घटना के बाद कार नहीं रोकी, तेजी से फरार

घटना के बाद अमित ने अपनी कार नहीं रोकी और तेजी से फरार हो गया। घटना के बाद मोहल्ले के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका सहित घायल महिलाओं को अस्पताल भेजा गया। तेलीबांधा पुलिस ने अमित के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। कार के नंबर के आधार पर दोपहर को अमित को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके साथ बैठी युवती सुरुचि को छोड़ दिया गया।