
रायपुर. छत्तीसगढ़ में नई सरकार के दो साल पूरा होने पर 13 दिसम्बर को वर्चुअल मैराथन (Virtual Marathon) का आयोजन किया गया है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने प्रदेशवासियों से वर्चुअल मैराथन में सहभागी बनने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार के 17 दिसम्बर को दो वर्ष पूरे हो रहे है। दो वर्ष की उपलब्धियों को बताने रन विथ छत्तीसगढ़ का आयोजन किया गया है।
उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 13 दिसम्बर को सवेरे 6 बजे से 11 बजे तक दौड़ने के लिए प्रदेशवासियों से आग्रह किया है। इसका आयोजन राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग और जनसंपर्क विभाग द्वारा किया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित प्रथम वर्चुअल मैराथन में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों के पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर थी। बता दें कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए लोग अपने शहर, कस्बे, गांव में अपने घर, पार्क, मैदान या सड़क पर अकेले शारीरिक दूरी का पालन करते हुए इस मैराथन में शामिल हो सकते हैं।
Published on:
12 Dec 2020 11:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
