31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुंडागर्दी : ऑटो से उतरते ही पीटा, बदमाशों ने युवक से रुपए लूटे

रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में बदमाशों ने जमकर गुंडागर्दी की। एक युवक को पीट-पीटकर लूट लिया। इसके बाद भाग निकले। पीडि़त ने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने चार दिन बाद एफआईआर दर्ज की।

2 min read
Google source verification
गुंडागर्दी : ऑटो से उतरते ही पीटा, बदमाशों ने युवक से रुपए लूटे

गुंडागर्दी : ऑटो से उतरते ही पीटा, बदमाशों ने युवक से रुपए लूटे

घटना के चार दिन बाद अज्ञात लुटेरों के खिलाफ अपराध दर्ज

पुलिस के मुताबिक ग्राम चेरिया निवासी इंदु पाल 25 जुलाई को काम करने के लिए रायपुर आया। सवारी ऑटो से वह शाम करीब 4 बजे सिटी सेंटर मॉल के पास पहुंचा। ऑटो से उतरते समय उसने ड्राइवर को पैसे दिए। इस दौरान ऑटो सवार 3 युवक मौके पर पहुंचे। उसे पकड़ लिया। उससे मारपीट की और उसकी जेब से 2 हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद तीनों भाग निकले। घटना के बाद पीडि़त देवेंद्र नगर थाने पहुंचा। मामले की शिकायत की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। शिकायत करने के बाद पीडि़त अपने घर लौट गया। घटना के चार दिन बाद 29 जुलाई को देवेंद्र नगर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

ऑटो सवार बदमाशों ने युवकों को चाकू मारकर लूटा, बाइक भी ले भागे

टिकरापारा इलाके में बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को चाकू मारकर लूट लिया। बदमाश युवक की नकदी के साथ ही बाइक भी लूटकर भाग निकले। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।पुलिस के मुताबिक बबलू प्रसाद अपनी बाइक से गोकुल नगर से आरडीए कॉलोनी बोरियाखुर्द जा रहा था। रात करीब 7.30 बजे हनुमान मंदिर के पास सामने से ई-रिक्शा में 5 युवक पहुंचे। रास्ता रोककर सभी उसकी जेब में हाथ डालकर पैसे निकालने लगे।

विरोध किया तो बदमाश उससे मारपीट करने लगे

बबलू ने इसका विरोध किया तो बदमाश उससे मारपीट करने लगे। इस दौरान एक लड़के ने चाकू निकाल लिया और उसकी जांघ पर वार कर दिया। चाकू लगने से वह बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद आरोपियों ने उसकी जेब से नकद 400 रुपए निकाल लिए और उसकी बाइक भी लूटकर फरार हो गए। मारपीट और चाकू लगने से बुरी तरह घायल युवक ने अपने घर वालों को सूचना दी। इसके बाद टिकरापारा थाना गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।