सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की अपने घर में किसी के न होने पर नाच रही है और उसे यह तक ध्यान नहीं वह कहाँ है और क्या कर रही है। वह सब कुछ भुलाकर जोश में नाच रही होती हुई कि तभी पीछे दरवाजे से कोई आ जाता है मगर नाच रही उस लड़की को यह भी नहीं पता चलता कि कों आया। वह सब कुछ भुलाकर अपनी मस्ती में नाचने में लगी है। हालाँकि वह महिला जो पीछे से आती है, वह उसे कुछ नहीं कहती है और सामने आकर उसकी यह प्रतिभा को देखती है। हालाँकि यह वीडियो कहाँ का है, हमारे द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की जाती है मगर सोशल मीडिया पर इन दिनों यह तेजी से देखा और शेयर किया जा रहा है।