
कारवां पर्यटन को बढ़ावा देने परिवहन विभाग ने लाई नई योजना, यात्री वाहनों में मिलेगा होटल जैसा सिस्टम, रोजगार का बढ़ेगा अवसर
CG Raipur News : छत्तीसगढ़ में पर्यटन उद्योग को प्रोत्साहित करने विशेष तरह की वाहनों का कारवां पंजीयन होगा। परिवहन विभाग इन वाहनों की कुल कीमत का 10 फीसदी पंजीयन शुल्क लेगा। यह विशेष प्रयोजन के लिए उपयोग किया जाने वाला यात्री वाहन है। इसमें बैठने और सोने के साथ ही टेबल, किचन और बाथरूम भी होगा।
CG Raipur News : यह एक तरह चलता-फिरता होटल या घर के समान होगा। (cg hindi news) इसे पर्यटकों के लिए नदियों, पर्वत श्रृंखलाओं, हिल स्टेशनों, जंगलों और विरासत स्थलों में चलाया जाएगा। (cg raipur news) पीसीसीएफ वी. नरसिंह राव ने बताया, विशेष तरह के वाहन को चलाने का उद्देश्य पर्यटकों को सुरक्षित यात्रा के साथ टूर ऑपरेटरों को प्रोत्साहित करना है। इससे स्थानीय युवकों को रोजगार भी मिलेगा।
वाहन को कराना होगा मोडिफाइड
CG Raipur News : कारवां वाहन बनाने के लिए किसी भी वाहन को पंजीकृत बॉडी बिल्डर से कारवां वाहन बनवाना पड़ेगा। इसके लिए 3 वर्ष से ज्यादा पुराना वाहन नहीं होना चाहिए। (cg travelling news) इसके निर्माण के बाद वाहन का परिवहन विभाग में पंजीयन कराना पड़ेगा। बता दें कि इस समय इको टूरिज्म, वन्यजीव, तीर्थ पर्यटन की मांग बढ़ रही है। (cg tourism news) इसमें दूर-दराज के इलाकों, जंगलों और नदियों में जाना और रहना शामिल है। पर्यटन स्थलों में आवास की कमी को देखते हुए पर्यटक इस वाहन में खानपान, आराम और दैनिक कार्य कर सकेंगे।
Published on:
21 Jul 2023 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
