2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आप भी चाहते हैं सोशल मीडिया से वीडियो डाउनलोड करना, यह है तरीका

ऐसे कुछ थर्ड पार्टी एप्स इंटरनेट पर मौजूद हैं जिनका उपयोग करके आप सोशल मीडिया पर मौजूद हर वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
downloader.jpg

रायपुर. क्या आपके साथ भी सोशल मीडिया स्क्रॉल करते वक्त अक्सर ऐसा होता है की आप उस वीडियो को अपने व्हाट्सअप स्टेटस में लगाना चाहते हैं या अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं पर वीडियो डाउनलोड नहीं होता बल्कि मजबूरन आपको वीडियो का लिंक शेयर करना पड़ता हैं या फिर यूट्यूब के किसी वीडियो को आप डाउनलोड कर रखना चाहते हैं ताकि बाद में बिना इंटरनेट के उपयोग के उसे वापस देख सकें तो यह खबर आपके लिए ही है। यहां हमने कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताया है जिसे आप बड़ी आसानी से उपयोग करके वीडियोज डाउनलोड कर सकते हैं।

वेब एड्रेस में करें ये छोटा सा बदलाव
यदि आप यूट्यूब पर मौजूद किसी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप उसके वेब एड्रेस या यूआरएल में छोटा सा बदलाव कर उसे सेव करने का लिंक हासिल कर सकते हैं।

पहला तरीका
आप वेब एड्रेस में youtube से पहले pwn लिखें। यदि आपका वेब एड्रेस www.youtube.com/watch?v=* है तो आप इसमें ww.pwnyoutube.com/watch?v=* बदलाव कर दीजिए। आपको सीधा डाउनलोड लिंक मिल जाएगा।

दूसरा तरीका
आप वेब एड्रेस में youtube से पहले ss लिखें। यदि आपका वेबपता www.youtube.com/watch?v=* है तो आ इसमें www.ssyoutube.com/watch?v=* बदलाव कर दीजिए। यहां आप सीधे ही सेवफ्रॉम नेट के प्लेटफॉर्म पर डाउलनोड लिंक पर पहुंच जाएंगे।

तीसरा तरीका
आप वीएलसी मीडिया प्लेयर से भी यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए वीएलसी ओपन करें, मीडिया में ओपन नेटवर्क स्ट्रीम चुनें व यूआरएल को पेस्ट कर दें। यहां से आपको यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा।

सेवफ्रॉम डॉट नेट से सीधे करें डाउनलोड
savefrom.net वेबसाइट पर जाकर आप किसी भी वीडियो के वेब एड्रेस यानी यूआरएल को भरिए। इसके बाद आपको उसे डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा। यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर के लिए यह अच्छी तरह काम करता है। यह भी तय कर सकते हैं कि आपको किस क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करना है। इसकी क्रॉम एप्लीकेशन भी है। आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं तो हर वीडियो के साथ आपको उसे डाउनलोड करने का लिंक सीधे ही दिखाई देता है।