
रायपुर। डिजिटल दुनिया में आज हम हर एक किस्म के काम ऑनलाइन कर रहे हैं। डाटा ट्रांसफर या रिसीव करना हो या अन्य किसी तरह का वेरिफिकेशन। हम अपनी कई निजी जानकारी ऑनलाइन अपलोड कर देते हैं। जैसे कि पैन कार्ड की डिटेल्स या हमारे फोटो आदि।अगर ऐसा करने से पहले वेबसाइट की जांच ना की जाए तो हमारी जानकारी का गलत उपयोग भी हो सकता है। कई बार देखा जाता है कि जब भी कोई व्यक्ति गूगल पर किसी चीज के बारे में सर्च करता है, तो उसके सामने एक जैसी कई तरह की वेबसाइट आ जाती हैं। ऐसे में यूजर के लिए ये पहचानना मुश्किल हो जाता है कि कौन सी वेबसाइट असली है और कौन सी नकली है। अगर आप भी इस समस्या से दो चार होते हैं, तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप फ्रॉड वेबसाइट को पहचान सकते हैं।
GOOGLE की मदद लें
Google Safe Browsing Transparency Report आपको असली और नकली वेब एड्रैस की पहचान में काफी मदद करता है। यहां जाकर आपको सिर्फ वेब एड्रैस को पेस्ट करना है और गूगल स्कैन करके आप को बताएगा कि वेब एड्रैस असली है या नहीं।
SSL सर्टिफिकेट
आप जब भी गूगल पर कोई वेबसाइट खोलें, तो उसमें ध्यान दें कि एसएसएल सर्टिफिकेट है या नहीं। दरअसल, एसएसएल सर्टिफिकेट मतलब अगर आपको किसी वेबसाइट में https के आगे लॉक यानी ताले का निशान नहीं दिखाई दे, तो ऐसी वेबसाइट को न खोलें क्योंकि ये वेबसाइट सिक्योर नहीं होती हैं।
पॉप-अप ब्रेक
गूगल पर आप जब भी कोई वेबसाइट खोलें, तो आपको ध्यान देना है कि उस पर क्या पॉप-अप ब्रेक आ रहे हैं? अगर ऐसा किसी वेबसाइट पर हो रहा है, तो आपको इन पर क्लिक करने से बचना है या आप कोशिश करें कि यहां न जाएं क्योंकि ये वेबसाइट फर्जी हो सकती है।
URL को ध्यान से चेक करें
सिर्फ "HTTPS" लिखा होना या फिर पैड लॉक का साइन होना ही काफी नहीं है, ध्यान से देखें कई बार नकली वेबसाइट असली दिखने के लिए कुछ अतिरिक्त शब्द या सिंबल उपयोग करते हैं। पहली नजर में आप ये पकड़ नहीं पाते इसलिए जरूरी है कि पूरी वेबसाइट को आप ध्यान से पढ़ें।
री-डायरेक्ट
अगर आप गूगल पर किसी वेबसाइट को खोल रहे हैं, लेकिन वो वेबसाइट आपको कहीं और री-डायरेक्ट यानी किसी अन्य वेबसाइट पर ले जा रही है, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि ऐसे वेबसाइट फर्जी हो सकती है।
लुभावने ऑफर्स
गूगल पर ऐसी वेबसाइट से सावधान रहें, जो आपको लुभावने ऑफर्स देती है। दरअसल, ये वेबसाइट लुभावने ऑफर्स देकर लोगों को अपनी और आकर्षित करती है। लेकिन असल में ये कोई ऑफर्स नहीं देती बल्कि आपका डाटा चुराकर लोगों को ठगने का काम करती है।
Published on:
08 Sept 2022 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
