24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC, GATE, CMAT, GPAT का शेड्यूल जारी, Exams के लिए ऐसे तैयार करें स्ट्रेटजी

अगर आप यूपीएससी, गेट, सीमैट, जीपैट एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपको स्ट्रेटजी बनाने में काफी मदद करेगी।

3 min read
Google source verification
Exam success tips

यूपीएससी, गेट, सीमैट, जीपैट का शेड्यूल जारी, Exams के लिए ऐसे तैयार करें स्ट्रेटजी

रायपुर. इन दिनों कॉलेजेस में काउंसिलिंग का लास्ट लेवल चल रहा है। इसी दौरान कई संस्थानों ने एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिससे स्टूडेंट्स अपना कॅरियर बनाने के लिए कॉलेजेस में एंट्रेंस की तैयारी अभी से शुरू कर दें। जो स्टूडेंट्स मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे कैट और मैट एग्जाम सकते हैं। बीटेक, बीएससी, एमटेक, पीएचडी (डायरेक्ट) कोर्स में एडमिशन के लिए गेट एग्जाम देना होगा।

वहीं मेडिकल केमिस्ट्री, बायोकेमिस्ट्री, ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फार्मास्यूटिकल कोर्स में एडमिशन के लिए जीपेट दे सकते हैं। इससे इतर यूपीएससी के लिए प्रिपरेशन कर रहे स्टूडेंट्स के लिए आयोग ने शेड्यूल दे दिया है। एक्सपर्ट की माने तो स्टूडेंट्स को अभी से तैयारी पर फोकस करना होगा। वह ये समझने की गलती न करें कि अभी बहुत समय है।

कैट, सीमैट
आइआइएम कोलकाता ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2018 की तारीख घोषित कर दी है। इस बार कैट के लिए रजिस्ट्रेशन 8 अगस्त से शुरू होंगे, जो 19 सितंबर तक चलेंगे। आवेदन जमा करने के बाद स्टूडेंट्स 24 अक्टूबर से 25 नवंबर तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। कैट का पेपर 25 नवंबर को होगा और इसका रिजल्ट जनवरी में आएगा। सीमैट के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक चलेगी। एग्जाम 27 जनवरी को आयोजित होगा।
स्ट्रेटजी : एक्सपर्ट ने बताया कि दोनों एग्जाम इंग्लिश बेस्ड होंगे। लास्ट टाइम पेपर में सबसे ज्यादा इंग्लिश बेस्ड क्वेश्चन पूछे गए थे, जिसकी वजह से स्टूडेंट्स को दिक्कत आई थी। ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट लगाएं और टेस्ट सीरीज हर दिन दें। इंग्लिश के साथ रीजनिंग के क्वेश्चन भी आ जाते हैं।

जीपैट
जीपैट के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक चलेगी। मेडिकल केमिस्ट्री, बायोकेमिस्ट्री, ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फार्मास्यूटिकल कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स जीपैट के लिए तैयारी शुरू कर दें। एग्जाम 27 जनवरी को होगा, जिसका फ रवरी के पहले सप्ताह में रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
स्ट्रेटजी : मेडिकल स्टूडेंट्स को डीपली स्टडी करनी होगी। ज्यादा से ज्यादा पुराने क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें। अधिक माक्र्स के पोर्शन को स्टूडेंट्स सबसे पहले तैयार करें। न्यू स्टूडेंट्स को जरूरत है कि वह ऑनलाइन ही क्वेश्चन को सॉल्व करके प्रैक्टिस करें।

गेट
ग्रेजुएशन एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) के लिए 1 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। इस बार परीक्षा का आयोजन आइआइटी मद्रास करने जा रहा है। परीक्षा 24 विषयों में आयोजित होगी। बीते कुछ सालों से इंडियन ऑयल, ओएनजीसी और नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन जैसी कंपनियों में गेट स्कोर के आधार पर एडमिशन होने लगे हैं। यह युवाओं के लिए रोजगार का नया अवसर है। आवेदन 21 सितंबर तक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड 4 जनवरी तक जारी होंगे।

स्ट्रेटजी : सभी सब्जेक्ट्स की एक लिस्ट बना लें और पेपर में अधिक माक्र्स वाले सब्जेक्ट्स की अच्छे से तैयारी करनी चाहिए। गेट एग्जाम में मल्टीपल च्वॉइस और न्यूमेरिकल आंसर टाइप क्वेश्चन होंगे, लेकिन खास बात यह है कि न्यूमेरिकल आंसर टाइप सवालों के लिए च्वॉइस नहीं मिलेगी।

यूपीएससी
यूपीएससी ने अपना सालभर का कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें कई एग्जाम साल के पहले माह से ही होना शुरू हो जाएंगे। इनमें इंजीनियर सेवा प्री- परीक्षा 6 जनवरी, सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा- 03 फरवरी, नेशनल डिफेंस एकेडमी तथा नौसेना एकेडमी-21 अप्रैल, सिविल सेवा परीक्षा प्री- 02 जून, सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा- 21 जुलाई आदि शामिल हैं। कैंडिडेट्स आयोग की वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।
स्ट्रेटजी : करंट अफेयर्स से अपडेट रहें। सक ते हैं। हर दिन आपको स्टडी में 6 से 8 घंटे देने होंगे। टेस्ट सीरीज और पुराने क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें।

स्टे्रटजी : एक्सपर्ट ने बताया कि इस बार पैटर्न बदलने से जहां स्टूडेंट्स को राहत मिली थी। वहीं कई स्टूडेंट्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सिलेबस को अच्छी तरह पढ़ लें। क्योंकि, सिलेबस में बदलाव हुए हैं। साथ ही जनरल स्टडी को विशेष रूप से तैयार करें। स्टूडेंट्स 4 से 5 महीने की तैयारी में नेट क्वालिफाई कर सकते हैं।