
Good News: त्योहार से पहले Bihar समेत इन राज्यों के लिए चलेंगी Special Trains, ये है रेलवे का प्लान
रायपुर. रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) के अंदर प्लेटफार्म पर यात्री सुविधा को हाल जानने पर पाबंदी लगी हुई है। जबकि पिछले 15 दिनों से यात्रियों की आवाजाही बढ़ी है। लेकिन, स्टॉलों में रेल नीर बोतल पानी और ट्रेन आने की प्रतीक्षा करने के लिए वेटिंग हॉल नहीं खुलने की समस्या सामने है।
स्थिति यह है कि कोरोना का हवाला देकर रिपोर्टिंग पर भी रेलवे सख्त पाबंदी लगा रखा है और मुख्य गेट पर ही रोक दिया जाता है। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्लेटफार्म में जाने की छूट है। जबकि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही होने के कारण अप्रैल महीने-मई महीने में ही प्रतिबंधित किया गया था, तब से वैसी ही स्थिति सटेशन में बनी हुई है।
रेलवे 15 अक्टूबर से रायपुर जंक्शन से और कई ट्रेनों का परिचालन करने की तैयारी में हैं। डिवीजन के अफसरों का कहना है कि जैसे ही रेलवे बोर्ड से आदेश जारी होता है तो रायपुर डिवीजन से कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन कटनी रेलवे लाइन पर होने लगेगा।
इधर, रेलवे बोर्ड से आदेश जारी होने के बाद मंगलवार से हावड़ा से मुंबई स्पेशल ट्रेन और 7 अक्टूबर से हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (Howrah-Ahmedabad Special Train) नियमित दोनों दिशाओं से चलने जा रही है। इन दो जोड़ी ट्रेनों के अलावा रायपुर जंक्शन से 14 जोड़ी ट्रेनों की आवाजाही होने से यात्रियों को मूवमेंट बढ़ रहा है, जो पिछले छह महीने से बंद था। अब जबकि ट्रेनों की आवाजाही होने से यात्री सफर कर रहे हैं, लेकिन उन्हें प्लेटफार्म पर यात्री सुविधा मुहैया कराने में कोरोना रोड़ा बना हुआ है।
केवल सात स्टॉल खुल रहे
स्टेशन में यात्रियों की आवाजाही बढ़ी है, लेकिन प्लेटफार्म पर अभी केवल 7 स्टॉल ही खुल रहे हैं, 18 स्टॉलों में। 10 से 20 मिनट ट्रेनें रुकती हैं, तो उस दौरान यात्री पानी का बोतल भी नहीं पाते। माना जा रहा है कि 15 अक्टूबर से कैंटीन संचालित करने सहित बंद बड़े स्टॉल भी खुलेंगे। क्योंकि रेलवे बोर्ड ने यात्रियों को गर्म भोजन उपलब्ध कराना तय किया है।
आरपीएफ स्टेशन पोस्ट निरीक्षक दिवाकर मिश्रा ने कहा, अभी स्टेशन में यात्रियों के अलावा पूरी तरह से पाबंदी लगी हुई है। रेल नीर पानी बोतल की समस्या थी, जिसकी सप्लाई अब सामान्य हुई है। रेलवे प्रशासन से चर्चा के बाद मीडिया के प्रवेश पर लगी रोक हटेगी।
Published on:
06 Oct 2020 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
