13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं ऋतिक के डांस गुरु जिन्होंने रणवीर, श्रद्धा और अर्जुन कपूर को भी सिखाई डांस की एबीसीडी

कोरियोग्राफर संजय यादव ने रायपुर में शेयर की जर्नी

3 min read
Google source verification
sanjay yadav dancer interview

ऋतिक रोशन को डांस स्टेप सिखाते संजय यादव।

ताबीर हुसैन @ रायपुर. ऋतिक रोशन की पहली मूवी कहो न प्यार है रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई। मैं लोगों को बताता था कि ऋतिक को डांस मैंने सिखाया है तो वे मानते नहीं थे। एक दिन मैं ऋतिक रोशन से मिलने गया। उनका मैनेजर कहने लगा कि वे बिजी हैं, नहीं मिल सकते। मैंने कहा कि उनसे कहिए संजय आया है जिसने आपको डांस सिखाया। जब उन तक बात पहुंची तो वे बाहर आए और मुझे गले लगा लिया। मैंने उनसे रिक्वेस्ट की, आप इंटरव्यू दें और कुछ पिक साथ में कराएं ताकि मैं उन लोगों को जवाब दे सकूं जो यकीन नहीं कर रहे। यह रोचक वाक्या सुनाया कोरियोग्राफर संजय यादव ने। वे यहां एक इंस्टीट्यूट में युवाओं को कोरियोग्राफी का गुर सिखाने आए थे। इस दौरान पत्रिका प्लस से खास बातचीत में अपनी जर्नी शेयर की।

आर्केस्ट्रा में करता था डांस

मैं नागपुर से हूं। किसी जमाने में मैं एक आर्केस्ट्रा में डांस और कोरियोग्राफी करता था। लोग बहुत एप्रिशिएट करने लगे। वे मुझे मुंबई में ट्राई करने की सलाह देने लगे। शुरू-शुरू में मैं इसे मजाक में लेता रहा लेकिन कुछ वर्षों बाद लगने लगा कि एक बार जरूर जाना चाहिए। मैं गया और वहां गणेश हेंगड़े के साथ असिस्ट करने लगा।

जब क्लास में पहुंचे ऋतिक

कुछ वर्षों तक गणेश सर को असिस्ट करने के बाद खुद की डांस क्लास खोल ली और बच्चों को सिखाने लगा। जब ऋतिक आए तो मुझे पता भी नहीं था कि ये राकेश रोशन के बेटे हैं। कहो ना प्यार है की शूटिंग होने थी। आपने बारे में बताया और कहने लगे कि मुझे आपसे सीखना है। इस तरह बॉलीवुड में मेरी भी शुरुआत हुई।

पिता पहलवान थे, मेरी जिद के बाद किया सपोर्ट

मेरे पिता पहलवान थे। वे कहने लगे कि ये क्या नाच-गाना कर रहे हो। इन सबमें क्या रखा है, भविष्य देखो अपना इसमें कुछ नहीं मिलेगा। मैं बहुत जिद्दी था। मैंने कह दिया कि करूंगा तो यही। इसके बाद उनको लगा कि डांस ही मेरा पैशन है तो सपोर्ट करने लगे।

इनको दी पर्सनल ट्रेनिंग

ऋतिक रोशन के अलावा, रणवीर कपूर, विवेक ओबेराय, समीरा रेड्डी, श्रद्धा कपूर, अर्जुन कपूर, वरूण, सोनम कपूर और मोहित मारवाह.

'मैच ऑफ लाइफ' में कोरियाग्राफी

एक फिल्म जो जल्द रिलीज होने को है मैच ऑफ लाइफ। इसे विशाल मेहता ने प्रोड्यूज किया है और डायरेक्टर अमन सागर हैं। इससे पहले मैंने साकेत बहल की द टेक में भी कोरियाग्राफी की है।

माइकल जक्शन आइडियल

माइकल जक्शन के मैंने कई वीडियो देखे हैं। हालांकि बचपन में मिथून चक्रवर्ती को पसंद करता था लेकिन आगे चलकर मैंने माइकल को फॉलो किया।मेरे कॅरियर में संदीप मारवाह का भी सपोर्ट रहा।