
नवरात्रि पर हर वर्ष यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।

रावाभाठा स्थित बंजारी माता मंदिर में पंचमी के अवसर पर भक्तों की दिखी भारी भीड़।

बंजारी माता का हर नवरात्रि पर यहां विशेष श्रृंगार किया जाता है।

नवरात्रि पर हर साल यहां भक्तों की भारी लगती है। भक्त यहां अपनी मनोकामना लेकर आते है।

श्रद्धालुओ की सुबह से कतार माता के दर्शन के लिए लग गई थी। यहां पर 9456 कलश प्रकाशित किया गया है।

बंजारी माता मंदिर में पीएम मोदी, मंत्री, सांसद और विदेश से भी ज्योति प्रकाशित किया गया।