भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रायपुर में होने वाले चौथे टी-20 मैच के लिए ऑफलाइन टिकट की बिक्री मंगलवार सुबह राजधानी के इंडोर स्टेडियम शुरू हुई। मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह है। स्टूडेंट्स और पब्लिक की भीड़ इंडोर स्टेडियम में टिकट लेने काउंटर में उमड़ पड़ी। रायपुर के अलावा छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से लोग टिकट खरीदने पहुंचे। यह टिकट स्टूडेंट को एक हजार रुपए में मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिवसीय टी-20 मैच एक दिसंबर को खेला जाएगा। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत-आस्ट्रेलिया के बीच मैच शाम सात बजे से खेला जाएगा।