
campaign for women’s safety: छत्तीसगढ़ में बेटियों को सक्षम और सशक्त बनाएगा 'हमर बेटी-हमर मान' अभियान,campaign for women’s safety: छत्तीसगढ़ में बेटियों को सक्षम और सशक्त बनाएगा 'हमर बेटी-हमर मान' अभियान,campaign for women’s safety: छत्तीसगढ़ में बेटियों को सक्षम और सशक्त बनाएगा 'हमर बेटी-हमर मान' अभियान
रायपुर. छत्तीसगढ़ में बालिकाओं को सक्षम और सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार 'हमर बेटी-हमर मान' अभियान की शुरुआत करने जा रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया है कि छत्तीसगढ़ सरकार बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 'हमर बेटी-हमर मान' अभियान शुरू करने जा रही है। जिस समाज में बेटियां सुरक्षित और सशक्त हो, वह समाज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है।
उन्होंने बताया है कि 'हमर बेटी-हमर मान' अभियान के तहत राज्य की पुलिस की महिला अधिकारी एवं कर्मचारी प्रदेश के सभी जिलों में स्कूल, कॉलेजों में जाकर बेटियों को उनके कानूनी अधिकार, गुड टच, बैड टच, छेडख़ानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम से बचाव और अधिकार जैसी बातों पर मार्गदर्शन देंगी और संवाद करेंगी।
इस अभियान के तहत गल्र्स स्कूल, कॉलेजों तथा महिलाओं, युवतियों की उपस्थिति वाली प्रमुख जगहों पर पुलिस की स्पेशल महिला पेट्रोलिंग लगाई जाएगी। हेल्पलाइन के लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया जाएगा, जिस पर शिकायत करने से प्राथमिकता पर कार्रवाई होगी।
राज्य सरकार ने यह भी तय किया है कि इस अभियान के तहत महिला संबंधी अपराधों की विवेचना प्राथमिकता के आधार पर महिला विवेचकों से ही करवाई जाएगी। ऐसे अपराधों की विवेचना निर्धारित समय में पूरी होकर चालान पेश हो जाए, ये सुनिश्चित करने का दायित्व आई.जी. रेंज का होगा।
Published on:
23 Sept 2022 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
