2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली नवविवाहिता का फोन रहता था व्यस्त, पति ने हत्या कर पेड़ पर टांग दी लाश

आरंग के अमिति मोड़ पर मंगलवार की सुबह ग्रामीणों को पेड़ में लटका हुआ महिला का शव मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लिया और विवेचना शुरू की। घटनास्थल पर पुलिसकर्मियों को दोपहिया गाड़ी के निशान भी मिले थे। विवेचना की दौरान पुलिस ने महिला की शिनाख्त रेवा उर्फ भूरी रूप में की।

2 min read
Google source verification
ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली नवविवाहिता का फोन रहता था व्यस्त, पति ने हत्या कर पेड़ पर टांग दी लाश

ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली नवविवाहिता का फोन रहता था व्यस्त, पति ने हत्या कर पेड़ पर टांग दी लाश

रायपुर. आरंग थाना क्षेत्र के अमिति मोड़ में पेड़ से लटकी मिली नवविवाहिता की शिनाख्त कर उसकी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। नवविवाहिता की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने कबूला है कि चरित्र संदेह के कारण उसने हत्या की और उसका शव पेड़ से लटकाकर वहां से फरार हो गया। मृतका का नाम पुलिस द्वारा तेलीबांधा निवासी रेवा खूंटे उर्फ भूरी और आरोपी पति का नाम हरबंश धर्मा बताया जा रहा है।

यह है पूरा मामला

आरंग के अमिति मोड़ पर मंगलवार की सुबह ग्रामीणों को पेड़ में लटका हुआ महिला का शव मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लिया और विवेचना शुरू की। घटनास्थल पर पुलिसकर्मियों को दोपहिया गाड़ी के निशान भी मिले थे। विवेचना की दौरान पुलिस ने महिला की शिनाख्त रेवा उर्फ भूरी रूप में की।

पोस्टमार्टम ने बढ़ाई पुलिस की उलझन, अब डाइटम टेस्ट खोलेगा मौत का राज

मृतिका की शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो पति की बातों पर शक गहराया। महिला के पति से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पत्नी के चरित्र पर संदेह करने की बात करते हुए वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी। वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी और कपड़े पुलिस ने बरामद कर लिए है।

1 साल पहले हुई थी शादी

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया, कि १ साल पहले उसकी शादी हुई थी। पत्नी ब्यूटीपार्लर में काम करती थी। काम के दौरान और घर में उसका नंबर अक्सर व्यस्त बताता था। आरोपी पूछता था, तो दोनों के बीच विवाद होता था। सोमवार की रात को फिर विवाद हुआ, तो आरोपी उसे घुमाने के बहाने घर से निकला और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।

आरंग इलाके में महिला का मंगलवार को शव मिला था। शव की शिनाख्त करने के बाद करीबियों से पूछताछ की, तो पति पर संदेह गहराया। म़ृतिका के पति से पूछताछ की तो उसने चरित्र संदेह के चलते वारदात करने की बात स्वीकारी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

-तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण

ये भी पढ़ें: रुपए के लेनदेन को लेकर किसान का अपहरण 50 हजार मांगी फिरौती, 7 आरोपी गिरफ्तार