19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरी की तलाश में रायपुर आई युवती हुई रहस्मय तरीके से गायब, खोज में जुटी पुलिस

पिछले दो सिन से गायब है युवती, फ़ोन लगाने पर लगातार बता रहा बंद .

2 min read
Google source verification
नौकरी की तलाश में रायपुर आई युवती हुई रहस्मय तरीके से गायब, खोज में जुटी पुलिस

नौकरी की तलाश में रायपुर आई युवती हुई रहस्मय तरीके से गायब, खोज में जुटी पुलिस

रायपुर । हैदराबाद में हुए गैंगरेप की घटना से समूचे देश में मातम का माहौल है। वही छत्तीसगढ़ में भी पिछले दिनों तीन सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। इन मामलों में भी रेप के बाद पीड़िता की शव को जला दिया गया है। वही नौकरी के तलाश में राजधानी पहुंची एक युवती तकरीबन दो दिन से गायब से।

जानकारी के मुताबिक भिलाई खुर्सीपार में रहने वाली युवती रायपुर से रहस्मय तरीके से गायब हो गई है। युवती का नाम स्नेहा प्रभाकर बताया जा रहा है जो जॉब के सिलसिले से अपने माता के साथ रायपुर आई थी।

परिजन का कहना है रायपुर आने के बाद से युवती से मोबाइल नंबर बंद है। अथक प्रयास के बाद भी युवती का कुछ पता नहीं चल पाया है। आपको बता दें युवती दो दिन से लापता है। और अभी तक किसी भी तरह का सुराग नही मिल पाया है.

कही से कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजन देर शाम देवेंद्रनगर थाने पहुचे है जहा थाने में शिकायत के आधार पर पुलिस FIR दर्ज आकर रही है। पुलिस का कहना है शिकायत प्राप्त हुई है मामले को विवेचना में लिया गया है।

Click & Read More chhattisgarh news .

छत्तीसगढ़ में हो रहे गैंगरेप पर बोले CM भूपेश, बेहद दुखद, कानून व्यवस्था पर रखें भरोसा

UIDAI की नई सर्विस: बिना किसी दस्तावेज के बनवा सकते है आधार कार्ड, बस करना होगा ये छोटा सा काम

सायरन बजाते हुए तेजी से दौड़ रही थी एंबुलेंस, जब पुलिस ने रोककर खोला दरवाजा तो मरीज के साथ मिला ऐसा सामान कि इलाके में फैल गई सनसनी

रेलवे में निकली 3584 पदों पर भर्तियां, न परीक्षा, न इंटरव्यू, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

हाई कोर्ट ने 15 दिन के भीतर माँगा है जवाब, मंतूराम पवार वॉइस सैंपल देने पहुंचे एसआईटी दफ्तर, पूर्व मुख्यमंत्रियों पर लगाए गंभीर आरोप

भरी दोपहरी नशे में धुत दो युवकों ने जंगल में किया किशोरी का रेप, जख्मी हालत में किशोरी पहुंची घर, फिर...