
नौकरी की तलाश में रायपुर आई युवती हुई रहस्मय तरीके से गायब, खोज में जुटी पुलिस
रायपुर । हैदराबाद में हुए गैंगरेप की घटना से समूचे देश में मातम का माहौल है। वही छत्तीसगढ़ में भी पिछले दिनों तीन सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। इन मामलों में भी रेप के बाद पीड़िता की शव को जला दिया गया है। वही नौकरी के तलाश में राजधानी पहुंची एक युवती तकरीबन दो दिन से गायब से।
जानकारी के मुताबिक भिलाई खुर्सीपार में रहने वाली युवती रायपुर से रहस्मय तरीके से गायब हो गई है। युवती का नाम स्नेहा प्रभाकर बताया जा रहा है जो जॉब के सिलसिले से अपने माता के साथ रायपुर आई थी।
परिजन का कहना है रायपुर आने के बाद से युवती से मोबाइल नंबर बंद है। अथक प्रयास के बाद भी युवती का कुछ पता नहीं चल पाया है। आपको बता दें युवती दो दिन से लापता है। और अभी तक किसी भी तरह का सुराग नही मिल पाया है.
कही से कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजन देर शाम देवेंद्रनगर थाने पहुचे है जहा थाने में शिकायत के आधार पर पुलिस FIR दर्ज आकर रही है। पुलिस का कहना है शिकायत प्राप्त हुई है मामले को विवेचना में लिया गया है।
Click & Read More chhattisgarh news .
Published on:
03 Dec 2019 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
