16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केमिकल डालकर एक का चार लाख बनाकर दूंगा… बोला और डेढ़ लाख ठग कर भाग निकला

Money Scam: कम समय में अधिक पैसा कमाने का लालच देकर दो बदमाशों ने एक युवक को ठग लिया। केमिकल के जरिए 1 लाख के 4 लाख रुपए बनाकर देने का झांसा देकर युवक से डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा ठग लिया गया।

2 min read
Google source verification
money_scam.jpg

Raipur Crime News: कम समय में अधिक पैसा कमाने का लालच देकर दो बदमाशों ने एक युवक को ठग लिया। केमिकल के जरिए 1 लाख के 4 लाख रुपए बनाकर देने का झांसा देकर युवक से डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा ठग लिया गया। इसकी शिकायत पर माना पुलिस ने दो ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रायपुर में... इन रास्तों में जानें से बचें, रहेगा भयंकर ट्रैफिक जाम

पुलिस के मुताबिक धरमपुरा निवासी ललित साहू महिला एवं बाल विकास विभाग में कॉल ऑपरेटर है। बागबाहरा इलाके के उसके दोस्त ने कॉल करके बताया कि बाहर से दो लोग आए हैं और रकम चौगुना करके दे रहे हैं। इसके बाद ललित और उसके साथी बागबाहरा गए। रेलवे स्टेशन में ललित और उसके दोस्त त्रिलोचन राउत और आजब राव से मिले। दोनों ने केमिकल से 500 रुपए का नोट बनाने का दावा किया।

इसके बाद ललित और उसके साथियों के सामने त्रिलोचन और आजब ने तीन बाल्टी पानी रखा। दो बाल्टी में काले रंग का केमिकल डाला। इसके बाद 500 के नोट के आकार के 10 काले कागज के टुकड़े को केमिकल वाले बाल्टी में एक-एक करके डाला। थोड़ी देर के बाद एक-एक करके कागज के उन टुकड़ों को बाहर निकाला, तो वो 500-500 रुपए के नोट में बदल गया था। कुल 5000 रुपए नोट हो गए। इन भीगे हुए नोटों को प्रेस करके सूखा लिया।

यह भी पढ़ें: CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 IAS अफसरों का तबादला, देखिए लिस्ट

इसके बाद ललित को उन दोनों पर भरोसा हो गया। उसने 1 लाख रुपए के 4 लाख बनाकर देने के लिए कहा। त्रिलोचन और आजब ने बताया कि केमिकल और कागज के लिए भुवनेश्वर ओडिशा जाना पड़ेगा। इसके लिए दोनों ने ललित से 5000 रुपए लिए। फिर उसी दिन 5000 फोन पे किया। 1 अक्टूबर 2023 को त्रिलोचन और आजब केमिकल और पेपर लेने बस से ओडिशा चले गए। दोनों ने ललित से फिर 50 हजार लिया। इसके बाद 1 लाख रुपए मांगा और दावा किया कि वह लौटकर केमिकल से 4 लाख बनाकर दे देगा। इस दोनों आरोपियों ने अलग-अलग बहाने से ललित से कुल 1 लाख 63 हजार 700 रुपए ले लिया। इसके बाद नहीं आए।