22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 IAS अफसरों का तबादला, देखिए लिस्ट

CG Transfer News: राज्य सरकार ने 7 आईएएस के विभागों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे मुकेश कुमार को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
transfer_news.jpg

Raipur News: राज्य सरकार ने 7 आईएएस के विभागों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे मुकेश कुमार को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है। इसके अलावा उन्हें सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) और पेंशन निराकरण समिति के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उनके पदभार ग्रहण से डॉ. कमलप्रीत सिंह सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव के प्रभार से मुक्त होंगे।

यह भी पढ़ें: Nehru Medical College: चार साल का कोर्स, 15 साल पढ़ते रहे फिर पास हुए दो छात्र

वहीं आईएएस हिमशिखर गुप्ता भी वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) से मुक्त होंगे। उनका शेष प्रभार यथावत रहेगा। अंकित आनंद से वित्त सचिव का प्रभार लेकर वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग का सचिव बनाया गया। उनके पास सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग और सचिव बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। आईएएस मोहम्मद कैसर अब्दुलहक से वाणिज्य एवं उद्योग विभाग वापस लिया गया है। वे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव रहेंगे।

यह भी पढ़ें: जगदलपुर में बड़ा हादसा.. श्रद्धालुओं से लदा ऑटो पलटा, एक महिला समेत दो मासूम की मौत, 17 घायल

अविनाश को राजस्व, भुवनेश यादव को मंत्रालय भेजा

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईएएस अविनाश चंपावत को भी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी है। उन्हें राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास विभाग का सचिव बनाया गया है। उनके पास राहत एवं पुनर्वास आयुक्त और आयुक्त भू-अभिलेख का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। वहीं आपदा एवं प्रबंधन विभाग के सचिव भुवनेश यादव को मंत्रालय में पदस्थ किया गया है।