
Raipur News: राज्य सरकार ने 7 आईएएस के विभागों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे मुकेश कुमार को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है। इसके अलावा उन्हें सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) और पेंशन निराकरण समिति के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उनके पदभार ग्रहण से डॉ. कमलप्रीत सिंह सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव के प्रभार से मुक्त होंगे।
वहीं आईएएस हिमशिखर गुप्ता भी वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) से मुक्त होंगे। उनका शेष प्रभार यथावत रहेगा। अंकित आनंद से वित्त सचिव का प्रभार लेकर वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग का सचिव बनाया गया। उनके पास सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग और सचिव बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। आईएएस मोहम्मद कैसर अब्दुलहक से वाणिज्य एवं उद्योग विभाग वापस लिया गया है। वे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव रहेंगे।
अविनाश को राजस्व, भुवनेश यादव को मंत्रालय भेजा
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईएएस अविनाश चंपावत को भी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी है। उन्हें राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास विभाग का सचिव बनाया गया है। उनके पास राहत एवं पुनर्वास आयुक्त और आयुक्त भू-अभिलेख का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। वहीं आपदा एवं प्रबंधन विभाग के सचिव भुवनेश यादव को मंत्रालय में पदस्थ किया गया है।
Published on:
09 Mar 2024 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
