
Jagdalpur News: महाशिवरात्रि पर चित्रकोट मेले में श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा ऑटो लोहांडीगुड़ा ब्लॉक के गरदा घाट में अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में दो मासूमों समेत एक महिला की मौत हो गई। वहीं 17 लोग घायल हैं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में चल रहा है। गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को रायपुर रेफर किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह बड़े किलेपाल से चित्रकोट में महाशिवरात्रि का मेला देखने के लिए ऑटो में सवार होकर 20 लोग चित्रकोट की ओर आ रहे थे। कोड़ेनार के बाद लोहंडीगुडा मार्ग पर गड़दा घाट पहुंचते ही एक मोड़ के पास ऑटो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ऑटो पलटते हुए नीचे घाटी में जा गिरा। यह हादसा इतना भयानक था कि ऑटो में सवार मेहरू पोयाम (7), सन्नमुख गावड़े (11माह) समेत महिला पायको कोहरामी (30) की मौके पर ही मौत हो गई।
मुख्यमंत्री ने गहरा शोक जताया
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर जिले के लोहण्डीगुड़ा तहसील अंतर्गत गड़दा के पास वाहन दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा सभी घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं। सभी घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है।
Published on:
09 Mar 2024 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
